20.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यगुजरात में भूपेंद्र 2.0 कार्यकाल शुरू, पीएम मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों...

गुजरात में भूपेंद्र 2.0 कार्यकाल शुरू, पीएम मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी मौजूद

Published on

अहमदाबाद

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता भूपेंद्र पटेल सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथग्रहण करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम इस शपथग्रहण में मौजूद रहेंगे। आयोजन गांधीनगर में हो रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल  का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपराह्न 2 बजे नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में भूपेंद्र पटेल को शपथ दिलाएंगे। पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। बीजेपी शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंच चुके हैं। बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पीएम मोदी के कैबिनेट के कई बड़े चेहरे भी शपथ ग्रहण में पहुंचे। सहयोगी दलों में अपना दल की नेता और केंद्र मंत्री अनुप्रिया पटेल और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार भी पहुंचे हैं। हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी के नेता और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शपथ ग्रहण में पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद हैं। 8 दिसंबर को गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रेकॉर्ड 156 सीट जीती हैं। यह गुजरात के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की लगातार 7वीं जीत है। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को 5 सीट पर जीत मिली है।

क्या बोले हार्दिक पटेल
गुजरात का मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व जो भी तय करेगा वो गुजरात के भले के लिए होगा। मैं कम उम्र का विधायक हूं। विधायक की भूमिका मुझे निभानी है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे भी निभाएंगे। अभी किसी को नहीं पता कि मंत्रिमंडल में किसका नाम है किसका नहीं।

शपथ ग्रहण से पहले पीएम लेंगे मीटिंग
पीएम नरेंद्र मोदी देर रात अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण से पहले गांधीनगर स्थित होटल लीला में बीजेपी विधायकों की बैठक होगी। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक में मौजूद रहेंगे। दोपहर 12 इस बैठक के खत्म होने के बाद सभी विधायक शपथ ग्रहण स्थल गांधीनगर हेलीपैड ग्राउंड पहुंचेंगे।

शनिवार को चुने गए थे विधायक दल के नेता
भूपेंद्र पटेल (60) ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके। शनिवार को उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

कुछ मंत्री भी ले सकते हैं शपथ
पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है। पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान पटेल को मिली थी। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि मंत्री पद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए भाजपा में गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। पार्टी को जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करने की कसौटी पर चलना होगा।

उन्होंने कहा कि विधायक कनू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील और रमन पाटकर वे नेता हैं, जिनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है।

अभी तक पांच पटेल सीएम
गुजरात में आनंदीबेन पटेल को मिलकर अभी तक पांच पटेल मुख्यमंत्री हुए हैं। चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले भूपेन्द्र पटेल पहले पाटीदार नेता हैं। राज्य में सबसे पहले पटेल मुख्यमंत्री बनने का गौरव चिमनभाई पटेल को है। छोटे सरदार कहे गए चिमनभाई पटेल को नर्मदा का नायक भी कहा जाता है। चिमनभाई पटेल के बाद बाबूभाई पटेल को गुजरात का सीएम बनने का मौका मिला। इसके बाद फिर चिमनभाई पटेल मुख्यमंत्री बने, लेकिन मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी हार्ट अटैक से असमय निधन हुआ। इसके बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने का गौरव केशुभाई पटेल को मिला। केशुभाई दो बार मुख्यमंत्री बने लेकिन लगातार नहीं बन पाए। पांचवी पाटीदार मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल बनी। वे पहली महिला मुख्यमंत्री भी रहीं, लेकिन अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई। भूपेन्द्र पटेल पाटीदार समुदाय से आने वाले पांचवें व्यक्ति हैं तो राज्य की सत्ता संभाल रहे हैं और लगातार दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं।

पीएम मोदी का अहमदाबाद में रोडशो
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कल रात अहमदाबाद में रोड शो किया। रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी का अभिवादन किया। वहीं, गुजरात के सीएम के रूप में भाजपा के भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण समारोह आज आयोजित हो रहा है। पीएम मोदी इस समारोह शिरकत करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं। भूपेंद्र पटेल आज लगातार दूसरी बार गुजरात के सीएम के रूप में शपथ लेने वाले हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शपथग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...