8.9 C
London
Thursday, January 22, 2026
Homeराज्यBHU: लापरवाही ही हद पार! डीन ने एक ही डमी डिग्री से...

BHU: लापरवाही ही हद पार! डीन ने एक ही डमी डिग्री से कराया फोटो सेशन, अब दी ये सफाई

Published on

वाराणसी,

एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जब भारी-भरकम खामी मिलेगी तो बाकी शिक्षण संस्थानों के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 102वें दीक्षांत समारोह के दौरान ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक ही डमी डिग्री के साथ छात्र-छात्राओं का फोटो सेशन चलता रहा. वीडियो वायरल होने पर और बीएचयू की किरकिरी होने के बाद इस मामले में फोटो सेशन में डिग्री देने वाले कला संकाय के डीन ने सफाई दी.

डीन ने कहा कि डिग्रियां तैयार ही नहीं हो पाई थी. जिसकी वजह से ऐसा करना पड़ा. जहां एक और देश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 आ चुकी है तो वहीं दूसरी ओर देश के जाने-माने शिक्षण संस्थानों में ऐसी कमियां भी सामने आ रही हैं, जिससे उच्च शिक्षण संस्थानों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.

एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय यानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कला संकाय से डिग्री पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को उसी कला संकाय के डीन प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह डमी डिग्री देते हुए नजर आ रहे हैं.

यहां पर सारे डिग्री धारकों को अलग-अलग डिग्री नहीं, बल्कि एक ही डिग्री के साथ फोटो सेशन चल रहा है. एक छात्र आता है वह डिग्री के साथ फोटो खींची जाती है और आगे बढ़ जाता है, इसी तरह यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहता है.

इस बारे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय के उसी डीन यानी विजय विजय बहादुर सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफाई दी कि परीक्षा नियंत्रक के यहां कुछ लड़कों की डिग्रियां बन नहीं पाई थीं. जिसकी वजह से ऐसा करना पड़ा. ऐसे छात्र बाद में आकर अपनी डिग्री ले लेंगे.

यह आलम तब है जब कोरोना महामारी की वजह से बीएचयू में पूरे 3 साल दीक्षांत समारोह नहीं हुआ था और डिग्रियां भी नहीं बटीं. अब 3 साल के बाद जाकर सभी छात्रों को एक साथ 37000 से ज्यादा उपाधियां 102वें दीक्षांत समारोह में बांटी गई. इतना ही नहीं दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को साफा भी नहीं मिल पाया था. जिसकी वजह से जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था.

Latest articles

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

दादाजी धाम मंदिर में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा

भोपाल।जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में...

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

More like this

प्रदेश कर्मचारियों-पेंशनरों को 35 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

भोपाल।राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक अधिकारियों,...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...