20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeग्लैमरगाने में दीप‍िका को भगवा कपड़ा पहनाए जाने पर भड़के भाजपाई

गाने में दीप‍िका को भगवा कपड़ा पहनाए जाने पर भड़के भाजपाई

Published on

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीड‍िया पर इस फ‍िल्‍म के ब‍ह‍िष्‍कार की मांग उठ रही है। भाजपा समर्थक ट्व‍िटर पर #BoycottPathaan ट्रेंड करा रहे हैं। वे शाहरुख की फ‍िल्‍म पठान का गाना र‍िलीज क‍िए जाने के बाद से भड़के हुए हैं। बता दें कि गाने के ट्रेलर में अभिनेत्री भगवा रंग की पोशाक पहने हुए नजर आ रही है, इसी पर बवाल मचा है।
साध्वी प्राची ने भी किया बहिष्कार की मांग

बीजेपी नेता साध्‍वी प्राची ने भी कहा है क‍ि शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान का बह‍िष्‍कार हो। अरुण यादव जो खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हैं, उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर लिखा है कि पठान फ़िल्म में हीरोइन को भगवा रंग की पोशाक पहनाई और गाने का नाम बेशरम रंग रख दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स अरुण यादव के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

@ImshikharNegi यूजर जे लिखा कि पिछली बार अरुण जी ने शाहरुख की फूंक को थूक समझा था, तब PM के साथ लगी प्रोफाइल पिक्चर भी हटाना पड़ गयी थी, शायद पद भी छोड़ना पड़ा था.. अब इन्हें फिर दिक्कत हो गयी है। ख़ैर, पूरा गाना देखने के लिए शुक्रिया, 25 जनवरी को फ़िल्म भी देखना। @janardanspeaks यूजर ने लिखा कि फ़िल्म का नाम है पठान, अभिनेत्री है जेएनयू के गैंग की सदस्य दीपिका पादुकोण। अभिनेता है शाहरुख ख़ान। दीपिका के नाम मात्र के कपड़ों का रंग है भगवा और जिस गाने का ये सीन है उस गाने का नाम है “बेशर्म रंग” अब आप ही बताएं, क्या किया जाए।

एक यूजर ने लिखा कि तुम लोगों के बायकॉट की वजह से अब यह फिल्म हिट होने वाली है, इतने दिनों बाद शाहरुख़ खान वापसी कर रहे हैं तो हम सब बस फिल्म के रिलीज होने के इंतजार में हैं। @iamshaikhyusuf यूजर ने लिखा कि मंहगाई का विरोध करने के बजाए अंधभक्त फिल्मों का विरोध कर रहे हैं। @Niimbus_2000 यूजर ने लिखा कि रंगों पर हक केवल और केवल प्रकृति का है, किसी धर्म या चुनावी पार्टी का नहीं। @anshpatrkaar यूजर ने लिखा अरुण यादव जी, आपकी मेहनत का हम सम्मान करते हैं लेकिन आज ये समझ में आया है कि आपके पास कितना समय है कि हर फिल्म को बैन करने आ जाते हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग तमाम फिल्मों के बहिष्कार करने का अभियान चला चुके हैं। अब पठान फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग” को देखकर लोग बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। हालांकि बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो इस फिल्म के बायकॉट करने की मांग नाजायज बता रहे हैं और फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। पठान फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज किए जाने की तैयारी है। पठान फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही सामने आया था, अब इस फिल्म के पहले गाने को भी लांच किया गया। इससे पहले शाहरुख खान वैष्णोदेवी पहुंचे जहां उन्होंने माता का दर्शन किया।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this