3 C
London
Wednesday, January 7, 2026
Homeराज्यक्या सच में गुजरात में नकली शराब से होती है ज्यादा मौतें?...

क्या सच में गुजरात में नकली शराब से होती है ज्यादा मौतें? तेजस्वी के दावे का सच

Published on

नई दिल्ली

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 40 मौतों के बाद राज्य में सियासी पारा चरम पर है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच, राज्य के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि गुजरात में जहरीली शराब से ज्यादा मौतें होती हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि अवैध शराब से होने वाली मौतों में बीजेपी शासित राज्य टॉप के 3-4 में आते हैं। तेजस्वी ने कहा कि चार महीने पहले तक बीजेपी के मंत्री के रिश्तेदार के घर में शराब मिलते थे। आइए इस बयान की सच्चाई जानते हैं।

तेजस्वी के दावे की पड़ताल
तेजस्वी यादव के बयान के बाद सवाल उठता है कि उन्होंने ये आंकड़ा कहां से दिया। तो उनके बयान की हकीकत भी जान लीजिए। दरअसल, 19 जुलाई 2022 को केंद्र सरकार ने लोकसभा में एक बयान दिया था। जिसमें नकली शराब से होने वाली मौतों का आंकड़ा दिया गया था। तेजस्वी ने इसी आंकड़े को अपने बयान में कोट में किया है।

क्या था वो आंकड़ा
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद कुंवर दानिश अली ने एक अतारांकित सवाल का केंद्र सरकार ने जवाब दिया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जवाब दिया था। उन्होंने बताया था कि 2016, 2017, 2018, 2019, 2022 के दौरान नकली शराब से होने वाली मौतों का विवरण दिया था। मंत्री ने बताया था कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डेटा के अनुसार, इन 5 सालों में नकली शराब के कारण सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 6,172 लोगों की मौत हुई थी।

कहां हुई सबसे ज्यादा मौत
सरकार के आंकड़े के अनुसार, सबसे ज्यादा मौत के मामले में मध्य प्रदेश टॉप पर रहा। यहां 1,214 लोगों की मौत हुई थी। कर्नाटक में 909 मौतों हुई हैं। पंजाब में 725 मौतें नकली शराब पीने के कारण हुई थी। गुजरात में 5 सालों में नकली शराब से 50 मौतें हुई हैं। वहीं बिहार में पांच साल में 21 लोगों की मौत नकली शराब पीने से हुई है। उत्तर प्रदेश में नकली शराब से 5 सालों में 291 लोगों की मौत हुई है। 2016 में नकली शराब से 961, 2017 में 1,354, 2018 में 1,352, 2019 में 1,264 और 2020 में 893 मौतें हुई हैं।

गौरतलब है कि गुजरात में 1 मई 1960 से ही शराबबंदी लागू है जबकि बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी लागू हुई थी। हालांकि दोनों ही राज्यों में शराबबंदी के बाद भी चोरी-छिपे शराब की बिक्री जारी है। इसी साल गुजरात में जहरीली शराब से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। अब बिहार के छपरा में भी जहरीले शराब के कारण 39 लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest articles

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

पूर्व केंद्रीय मंत्री कलमाड़ी का 81 वर्ष की उम्र में निधन

पुणे।पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कलमाड़ी का लंबी बीमारी के...

भोपाल में कुख्यात जुबैर मौलाना को तीन साल की सजा

भोपाल।भोपाल के कुख्यात अपराधी जुबैर मौलाना और उसके साथी शुभम राय को डांसर युवती...

भोपाल में नो-मैपिंग मामलों की सुनवाई के लिए 85 कोर्ट गठित

भोपाल।शहर में नो-मैपिंग मतदाताओं के मामलों की सुनवाई के लिए जिला प्रशासन ने 85...

More like this

भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व पार्षद संगीत सोम को बांग्लादेश से जान...

दूषित पानी पीने से इंदौर में 17वीं मौत, हाईकोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

इंदौर।दूषित पानी पीने से इंदौर में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले...

प्रदेश में 4,767 आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर से

भोपाल ।महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों की बाल विकास परियोजनाओं...