‘साइकिल’ से उतरी पार्टियां फिर सवारी को तैयार, अखिलेश के साथ आ सकते हैं राजभर और केशव देव

नई दिल्ली,

यूपी उपचुनाव में मिली जीत से सपा को सियासी संजीवनी मिल गई है. शिवपाल यादव की सपा में वापसी हो चुकी है तो आरएलडी पहले से अखिलेश यादव के साथ है. विधानसभा चुनाव के फौरन बाद सपा की ‘साइकिल’ से उतरने वाली राजनीतिक पार्टियां एक बार फिर से सवारी करने के लिए बेताब हैं. सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य 2024 के चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं. चंद्रशेखर आजाद के बाद क्या राजभर-मौर्य को भी अखिलेश सपा की साइकिल पर बैठाएंगे

बीजेपी को अखिलेश ही दे सकते हैं चुनौती: केशव देव
महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने एक बार फिर से अखिलेश यादव के साथ आने के संकेत दिए हैं. केशव ने आजतक से कहा कि सपा के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं, क्योंकि यूपी में बीजेपी को अखिलेश यादव ही चुनौती दे सकते हैं. अकेले दम पर महान दल चुनाव लड़कर कुछ नहीं कर सकती है, लेकिन सपा या बसपा के साथ मिलकर हम बड़ा उलटफेर कर सकते हैं. बसपा फिलहाल मुकाबले में नहीं दिख रही है जबकि सपा ही मुख्य विपक्षी दल के तौर पर है. ऐसे में हमारी पहली पसंद सपा है.

केशव मौर्य ने बताया कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद वह सैफाई गए थे, जहां अखिलेश यादव के साथ उनकी लंबी राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत हुई है. इस दौरान अखिलेश ने दोबारा से सपा के साथ आने की बात कही थी. मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में महान दल ने सपा को समर्थन किया था.

केशव मौर्य ने कहा कि मैनपुरी में बीजेपी से रघुराज सिंह शाक्य कैंडिडेट होने के बावजूद हमने शाक्य समुदाय के 35 हजार वोट सपा को दिलाने का काम किया है. 2024 के चुनाव के लिए सपा के साथ आने के लिए हम तैयार हैं, जिस पर अखिलेश यादव को फैसला करना है.

शिवपाल पहल करें तो गठबंधन को तैयार: ओपी राजभर
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से सपा के साथ गठबंधन करने के लिए रजामंदी जाहिर कर दी है. इसके लिए राजभर ने एक शर्त रखी है कि गठबंधन के लिए पहल शिवपाल यादव की तरफ से हो. उन्होंने कहा कि सपा और सुभासपा का गठबंधन एक बार फिर से हो सकता है. इस पर हमें बात करने में गुरेज नहीं है. शिवपाल कहेंगे तो हम अखिलेश से सुलह कर लेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 की लड़ाई अखिलेश यादव अकेले लड़ेंगे या ओपी राजभर को साथ में लेकर लड़ेंगे.

राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव गठबंधन के लिए पहल करें. शिवपाल राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. वे कड़ी मेहनत के बाद यहां तक पहुंचे हैं. मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल ने यूपी के सभी जिलों को मथा है. वे जनता के बीच काम करने वाले समाजवादी नेता हैं. मुलायम के बाद शिवपाल ही हैं जो समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं.

पिछले विस चुनाव में अखिलेश के साथ थे सभी छोटे दल
2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने जातीय आधार वाले छोटे-छोटे दलों को मिलाकर चुनाव लड़ा था. इसमें महान दल और सुभासपा जैसी पार्टियां भी शामिल थीं. ओम प्रकाश राजभर और केशव देव मौर्य के साथ रहने का अखिलेश यादव को सियासी फायदा मिला था.

पूर्वांचल के कई जिलों में राजभर वोटों के चलते सपा गठबंधन ने क्लीन स्वीप किया था, लेकिन अखिलेश सत्ता में वापसी नहीं कर सके थे. ऐसे में चुनाव के बाद ओपी राजभर और केशव देव मौर्य ने सपा गठबंधन से नाता तोड़ लिया था. इसके बाद से राजभर सपा और अखिलेश यादव पर काफी हमलावर हो गए थे, लेकिन अब फिर से उनके तेवर बदलने लगे हैं.

About bheldn

Check Also

रोहतास में पूर्व BDC की गोली मारकर हत्या, बगीचे से घर लौटते समय बदमाशों ने की फायरिंग

सासाराम, बिहार के रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां …