18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराजनीतिपीएम मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री की विवादित टिप्पणी पर विदेश...

पीएम मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री की विवादित टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय की तीखी प्रतिक्रिया

Published on

नई दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गई विवादित टिप्पणी को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान को ‘असभ्य’ बताया है.UNSC में विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए उन्हें ‘गुजरात का कसाई’ बताया था. अब इस बयान पर भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है.

पाकिस्तान को भारत ने दिया यह जवाब
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, ”ये टिप्पणियां पाकिस्तान का स्तर जाहिर करती हैं कि वो भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए किस हद तक जा सकता है. ये यहां तक कि पाकिस्तान के लिए भी एक निचले स्तर का बयान है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री जाहिर तौर पर साल 1971 को भूल गए हैं जब किस तरह पाकिस्तान की सरकार ने बंगालियों और हिंदुओं का नरसंहार किया था. दुर्भाग्य से पाकिस्तान का आज तक अपने अल्पसंख्यकों के साथ रवैया बहुत अधिक नहीं बदला है और वो भारत पर आरोप लगा रहा है.”

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन को शहीद के तौर पर पेश करती है और हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को शरण देता है. पाकिस्तान के अलावा, कोई और देश संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित 126 आतंकवादियों और 27 आतंकी संस्थाओं को शरण देने को लेकर शेखी नहीं बघार सकता है. काश पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कल मुंबई की नर्स को ध्यान से सुना होता जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब की गोलियों से 20 गर्भवती महिलाओं की जानें बचाईं. साफ है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की अपने देश की करतूतों पर पर्दा डालने में ज्यादा दिलचस्पी थी.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दिया ये जवाब, पाकिस्तान को दिखाया आईना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री को अपना गुस्सा देश के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहिए जिन्होंने आतंक को पाकिस्तान की नीति का हिस्सा बना दिया है. पाकिस्तान को अपना नजरिया बदलने की जरूरत है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर आपत्तिजनक निजी हमले की बीजेपी के नेताओं ने कड़ी आलोचना की है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बिलावल भुट्टो को मानसिक रूप से दिवालिया और गैर-जिम्मेदार बताया. लेखी ने कहा कि बिलावल भुट्टो की टिप्पणी का प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा.उन्होंने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जो भाषा इस्तेमाल की है, उससे पता चलता है कि वह केवल एक दिवालिया देश का ही प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं बल्कि वह मानसिक रूप से भी दिवालिया हैं.

मंत्री ने कहा, किसी पद पर होने से ही इंसान जिम्मेदार नहीं बन जाता है बल्कि जिम्मेदारी व्यक्तित्व का हिस्सा होता है. कई लोग बिना किसी पद के जिम्मेदार होकर बातचीत करते हैं और कई लोग बड़े पद पर होते हुए भी बेतुके बयान देते हैं. वह एक असफल देश के प्रतिनिधि हैं और खुद भी एक असफल नेता हैं. आप एक आतंकी मानसिकता वाले व्यक्ति से क्या उम्मीद कर सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, दुनिया ने पाकिस्तान की करतूतों और इरादों को देखा है. पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवादियों को शरण देता रहा है जबकि पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. अमेरिका ने पाकिस्तान में जाकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया और भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की.उन्होंने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का बयान बहुत ही शर्मनाक है. शायद साल 1971 में इसी दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को जिस तरह से हराया था, उसका दर्द अभी वह भूले नहीं हैं.

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...