19.9 C
London
Saturday, July 5, 2025
Homeग्लैमर'पठान' पर भड़का उलेमा बोर्ड और मुस्लिम संगठन, कहा- फिल्म मुसलमानों के...

‘पठान’ पर भड़का उलेमा बोर्ड और मुस्लिम संगठन, कहा- फिल्म मुसलमानों के खिलाफ, नहीं होने देंगे रिलीज

Published on

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ पर जारी बवाल दिन-ब-दिन विकराल रूप लेता जा रहा है। मध्य प्रदेश में हिंदू संगठनों के बाद अब मुस्लिम संगठन भी इस फिल्म के खिलाफ खड़ा हो गया है। प्रदेश के उलेमा बोर्ड ने इस फिल्म का विरोध किया है और कहा है कि वह इसे राज्य में रिलीज नहीं होने देगा। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमिटी ने भी ‘पठान’ का विरोध किया है। उनका कहना है कि फिल्म को मध्य प्रदेश तो क्या देशभर में रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म को बदनाम करने की इजाजत किसी को भी नहीं है, फिर चाहे वह शाहरुख हों या फिर कोई और खान।

मालूम हो कि Pathaan का गाना ‘बेशर्म रंग’ हाल ही रिलीज हुआ। इसमें Deepika Padukone ने भगवा रंग की बिकीनी पहनी है और शाहरुख खान के साथ कुछ बोल्ड सीन भी दिए हैं। इसी की वजह से न सिर्फ ‘पठान’ के बायकॉट की मांग हो रही है, बल्कि विरोध की आग भी भड़क रही है। हिंदु संगठन वीर शिवाजी ग्रुप का कहना है कि भगवा रंग की बिकीनी से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। कुछ सीन्स भी ऐसे हैं जो आपत्तिजनक हैं।

इंदौर पर विरोध की आग, जलाए गए शाहरुख-दीपिका के पुतले
हिंदु संगठनों का यह भी कहना है कि इस गाने को जान-बूझकर गंदी मानसिकता के साथ बनाया गया। फिल्म के विरोध में बुधवार को इंदौर में लोग सड़कों पर उतर आए और शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण के पुतले जलाए। उधर सोशल मीडिया पर ‘पठान’ के बायकॉट की मांग लगातार जारी है। मध्य प्रदेश के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि मेकर्स ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़े और कुछ सीन्स ठीक कर लें, नहीं तो फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।

उलेमा बोर्ड भड़का- मुस्लिम समुदाय को बदनाम किया गया
उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद अनस अली ने भी ‘पठान’ पर आपत्ति जताई और कहा कि वह इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। एएनआई से बातचीत में सैय्यद अनस अली ने कहा, ‘इस फिल्म से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। हम इस फिल्म को न सिर्फ मध्य प्रदेश में बल्कि पूरे देश में रिलीज नहीं होने देंगे। पठान सबसे सम्मानित मुस्लिम समुदायों में से एक हैं। इस फिल्म में सिर्फ पठान ही नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम समुदाय को बदनाम किया जा रहा है। फिल्म का नाम ‘पठान’ है और इसमें महिलाएं अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म में पठानों को गलत तरीके से दिखाया गया है।’

‘पठान नाम हटाओ, शाहरुख का किरदार बदलो, फिर चाहे जो करो’
सैय्यद अनस अली ने आगे कहा, ‘मेकर्स को पठान का नाम हटा देना चाहिए। Shah Rukh Khan को अपने किरदार का नाम बदल लेना चाहिए। उसके बाद जो चाहो करो। लेकिन हम इस फिल्म को देश में रिलीज नहीं होने देंगे। हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और एफआईआर भी दर्ज करवाएंगे। प्राने थमिकी भी दर्ज कराएंगे। अली ने कहा कि इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए जो बन पड़ेगा, वो करेंगे।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this