5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
Homeराजनीति13 हजार फीट पर डटे हैं जांबाज, पिटाई जैसा शब्द क्यों... संसद...

13 हजार फीट पर डटे हैं जांबाज, पिटाई जैसा शब्द क्यों… संसद से जयशंकर का राहुल को जवाब

Published on

नई दिल्ली,

लोकसभा में आज एंटी-मेरीटाइम पाइरेसी ऐक्ट पर चर्चा के दौरान तीखी नोंकझोक हुई। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने जी-20 प्रेसिडेंसी को लेकर सरकार पर तंज कसा। चीन की महत्वाकांक्षा का जिक्र करते हुए उन्होंने सरकार के उदासीन रवैये की बात कही। कुछ देर बाद जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर खड़े हुए तो उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि माननीय सदस्य हमारी सरकार को चीन के खिलाफ उदासीन कह रहे हैं। अगर ऐसा होता तो बॉर्डर पर सेना को भेजने का फैसला न लिया जाता। हम चीन पर पीछे हटने के लिए दबाव न बनाते। हम खुलेआम कह रहे हैं कि संबंध सामान्य नहीं हैं। जयशंकर ने आगे कहा कि हमें राजनीतिक आलोचना पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपने जवानों को क्रिटिसाइज नहीं करना चाहिए। हमारे जवान यांगत्से में 13,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात होकर बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं उनके लिए ‘पिटाई’ शब्द का इस्तेमाल शोभा नहीं देता। उनका सम्मान किया जाना चाहिए। उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ था।

चीन Wolf Warrior डिप्‍लोमेसी पर चल रहा है… एक सुपरपावर बनने के लिए दो समुद्र की जरूरत है। अमेरिका के पास भी दो महासागर हैं। चीन भी ऐसा ही चाह रहा है। साउथ चाइना सी और हिंद महासागर…अगर जयशंकर जी ये कहें कि मैं गलत बोल रहा हूं तो मैं अभी बैठ जाऊंगा।
अधीर रंजन चौधरी, लोकसभा में

अधीर रंजन संसद में भड़क गए। हालांकि जयशंकर बोलते रहे। हाल में राहुल गांधी ने दावा किया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है जबकि सरकार सोई हुई है। तवांग झड़प के संदर्भ में उन्होंने कहा था कि भारतीय जवानों की ‘पिटाई’ की जा रही है। आज संसद में विदेश मंत्री ने राहुल के उसी बयान पर पलटवार किया है।

जी20 प्रेसिडेंसी पर अधीर का ‘प्रॉपगेंडा वार’
इससे पहले अधीर जब बिल पर बोल रहे थे तो उन्होंने सरकार की ओर से जी-20 की प्रेसिडेंसी मिलने की निर्धारित प्रक्रिया का प्रचार किए जाने को प्रॉपगेंडा कहा। अधीर ने कहा कि दूसरे ज्वलंत मुद्दों जैसे, भारत चीन बॉर्डर पर बात नहीं हो रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं माननीय मंत्री को सजेस्ट करना चाहता हूं कि आप जब बाहर जाते हैं तो 2 बाई 2 रहते हैं, आप रहते हैं और हमारे रक्षा मंत्री रहते हैं। यहां 2×2 चर्चा क्यों नहीं होती है? अधीर ने आगे समंदर के लिए सख्त कानून बनाने की वकालत की। अधीर ने जी20 पर तंज कसा तो जयशंकर ने इसका भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोई चीज रोटेशनल है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसका कोई महत्व नहीं है।

अधीर ने कहा कि हम हिंद महासागर क्षेत्र में रह रहे हैं और इसका काफी महत्व है। काफी व्यापार इस रास्ते से होता है। एक रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस सांसद ने कहा कि दुनिया में 42 प्रतिशत विवाद हिंद महासागर क्षेत्र के देशों से संबंधित है। ऐसे में समझा जा सकता है कि अमेरिका और चीन की इस क्षेत्र पर नजर है। अमेरिका की हिंद-प्रशांत रणनीति और चीन की बॉर्डर एवं मेरीटाइम स्ट्रैटिजी है। ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर विपक्ष की भी राय ली जानी चाहिए।

निशिकांत दुबे बोले, ये कोई विषय है?
कांग्रेस सांसद काफी देर तक बोलते रहे तो भाजपा सांसद निशिकांत दुबे खड़े हुए और रूल बुक से पढ़कर कहा कि ये बिल पाइरेसी का है। दक्षिण चीन में क्या हो रहा, चीन क्या कर रहा है। ये कोई विषय है सर? विपक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जताई तो दुबे रूल बुक दिखाने लगे। इस पर अधीर ने कहा कि अगर जयशंकर जी कह दे कि मैं गलत बोल रहा हूं तो मैं अभी बैठ जाऊंगा। उस समय अपनी सीट पर बैठे विदेश मंत्री मुस्कुरा रहे थे।

अधीर जब बोल रहे थे, विदेश मंत्री मुस्कुरा रहे थे।
अधीर रंजन चौधरी आगे अपनी बात रखते रहे। उन्होंने कहा कि यह मेरा कर्तव्य है कि मैं कुछ मुद्दों पर विदेश मंत्री का ध्यान आकर्षित करूं क्योंकि वह आर्ट ऑफ डिप्लोमेसी जानते हैं। अधीर आगे डिप्लोमेसी की परिभाषा बताने लगे। इस दौरान उन्होंने स्टालिन का नाम लिया तो उस पर एक सदस्य ने तंज कसा। अधीर ने जवाब दिया कि मैंने स्टालिन का नाम इसलिए लिया क्योंकि इस सरकार को शी जिनपिंग के रास्ते को नहीं अपनाना चाहिए। जयशंकर लगातार मुस्कुराते रहे। बाद में उन्होंने कहा कि मैं इस बिल का सपोर्ट कर रहा हूं।

इसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर बोलने के लिए खड़े हुए। उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। जयशंकर ने बताया कि संबंधित कमेटी की हर सिफारिशों को स्वीकार किया गया है। आगे बोलते हुए जयशंकर ने उन सवाल पर आंकड़े रखे जिसमें कहा गया था कि तमिल मछुआरे और गुजरात के मछुआरों को अलग-अलग तरह से ट्रीट किया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं तमिल हूं जो गुजरात से चुनकर आया है, मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि किस तरफ की तस्वीर सामने रखूं इसलिए मैं विन-विन जवाब दूंगा। स्पीकर भी हंस पड़े। विदेश मंत्री ने 2014 से सारे आंकड़े सामने रखे। उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी सरकार ने तमिल मछुआरों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है तो वह नरेंद्र मोदी सरकार है।

राहुल गांधी ने क्या बोला था?
अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले मीडिया से बात करते वक्त राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद पर विस्तार से बात की थी. उन्होंने साफ कहा था कि भारत सरकार सो रही है और चीन लगातार आक्रमक नीति अपना रहा है. उन्होंने बोला कि चीन के मामले पर सरकार लगातार इग्नोर कर रही है. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है और चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं.

वैसे इस समय सिर्फ राहुल गांधी के बयान को लेकर ही चर्चा नहीं हो रही है, AIMIM चीफ असदद्दीन ओवैसी की तरफ से भी तल्ख टिप्पणी देखने को मिल रही है. वे सेना को तो मजबूत बता रहे हैं, लेकिन भारत सरकार को कमजोर बता रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमारी सेना तो बहादुर है, लेकिन हमारी सरकार कमजोर है. मैं संसद में बहस की मांग करता हूं. तमाम एकजुट विपक्ष इसकी मांग करता रहा है. क्या इस सरकार ने गलवान झड़प के दौरान देश से झूठ नहीं बोला है? सरकार संसद में बहस से क्यों भाग रही है, सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से सामने आना चाहिए और तथ्यों को देश के सामने प्रकट करना चाहिए.

Latest articles

बीएचईएल भोपाल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, पिपलानी परेड ग्राउंड में हुआ ध्वजारोहण

भोपालबीएचईएल, भोपाल में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया।...

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी ली।

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय...

भारत ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

गुवाहाटी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रन का लक्ष्य महज...

कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड, राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा

नई दिल्ली। देश आज 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। कर्तव्य पथ...

More like this

भाजपा को मिला नया  राष्ट्रीय अध्यक्ष, नितिन नवीन ने संभाला कार्यभार

नई दिल्ली ।भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलाव के तहत नितिन नवीन ने आधिकारिक...

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे नियुक्ति पत्र प्रदान

जयपुर ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) का दौरा कर 10 जनवरी...