‘मंत्री क्या, पीएम और सीएम से भी लड़ सकती हूं’ क्यों बोलीं BJP MLA शैलारानी

रुद्रप्रयाग,

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा से बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही विधायक ने दो टूक कहा कि अगर उनके क्षेत्र की अवहेलना हुई तो वो मंत्री क्या मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी लड़ सकती हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि सतपाल महाराज अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मैं अपने क्षेत्र की अवहेलना पर नहीं बोलूंगी तो कौन बोलेगा.

अच्छे अधिकारियों को नहीं भेजा जा रहा
गौरतलब है कि केदारनाथ विधानसभा सीट से शैलारानी रावत विधायक हैं. उन्होंने अपनी सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज के विभाग पर सवाल खड़े किए हैं. विधायक का कहना है कि रुद्रप्रयाग में अच्छे अधिकारियों को नहीं भेजा जा रहा है. पनिसमेंट के तौर पर लापरवाह अधिकारियों को यहां जिम्मेदारी दी जा रही है.

लापरवाह और कामचोर अधिकारी भेजा जा रहे
शैलारानी का कहना है, “लापरवाह और कामचोर अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र में भेजा जा रहा है. पीडब्ल्यूडी व एनएच विभाग में जो अधिकारी कामचोर, लापरवाह और किसी काम के नहीं होते हैं, उन्हें सजा के तौर पर पहाड़ों पर भेज दिया जाता है”.

अगर मेरे क्षेत्र की अवेहलना होगी तो…
उनका गुस्सा यहीं नहीं थमा. उन्होंने कहा, “पहाड़ी क्षेत्रों में जो काबिल अधिकारी होते हैं, उन्हें मैदान में पोस्टिंग दी जाती है. अगर मेरे क्षेत्र की अवेहलना होगी तो चाहे वो कोई भी हो, पीएम हों, सीएम या फिर मंत्री सतपाल महाराज ही क्यों न हो, वो नाराज होंगी. ”

सतपाल महाराज बोले- अच्छे अधिकारियों को भेजेंगे
वहीं पूरे मामले में मंत्री सतपाल महाराज से जब विधायक विधायक शैलारानी के आरोप पर सवाल पूछा गया तो वो असहज हो गए. उनका कहना है कि अच्छे अधिकारियों को यहां (केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र) भेजेंगे.

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …