8.1 C
London
Thursday, January 15, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीय'हथियार, हथियार और ज्यादा हथियार...', US पहुंचे जेलेंस्की की डिमांड ने बता...

‘हथियार, हथियार और ज्यादा हथियार…’, US पहुंचे जेलेंस्की की डिमांड ने बता दिया जंग चलेगी लंबी

Published on

नई दिल्ली,

रूस यूक्रेन वार पर नया साल क्या कोई सकारात्मक उम्मीद लेकर आएगा? 24 फरवरी 2022 को शुरू हुए इस युद्ध के 300 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन जंग का कोई नतीजा दूर दूर तक नहीं दिख रहा है. यूक्रेन जंग से तबाह सा हो गया है लेकिन अमेरिकी और NATO से मिल रहे डॉलर और विध्वंसक हथियारों के दम पर राष्ट्रपति जेलेंस्की पुतिन के सामने तन कर खड़े हैं.

इस बीच जेलेंस्की जंग के शुरु होने के 300 दिनों में पहली बार विदेश यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य यूक्रेन की ताकत और रक्षा क्षमता को मजबूत करना है, वो भी ऐसे समय में जब रूस जमा देने वाली सर्दियों के बीच यूक्रेन के एनर्जी और वाटर सप्लाई प्रतिष्ठानों पर हमला कर रहा है.

राष्ट्रपति जेलेंस्की के राजनीतिक सलाहकार माईखाइलो पोडोलियाक ने कहा कि जेलेंस्की की अमेरिकी यात्रा ने दोनों देशों के बीच पनपे विश्वास के उच्च स्तर को दिखाया है और उन्हें यह समझाने का अवसर दिया कि यूक्रेन को किन-किन हथियारों की आवश्यकता है.

जेलेंस्की को चाहिए हथियार, हथियार और अधिक हथियार… 
जेलेंस्की के राजनीतिक सलाहकार माईखाइलो पोडोलियाक ने कहा कि, “हथियार, हथियार और अधिक हथियार… राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए व्यक्तिगत रूप से यह बताना महत्वपूर्ण है कि हमें कुछ खास किस्म के हथियारों की आवश्यकता क्यों है? विशेष रूप से, बख्तरबंद वाहन, नवीनतम मिसाइल रक्षा प्रणाली और लंबी दूरी की मिसाइलें.” बता दें कि बाइडेन यूक्रेन के लिए 2 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता का ऐलान करने वाले हैं. इसमें पैट्रियॉट मिसाइल भी शामिल है ताकि यूक्रेन रूसी मिसाइलों की बौछार से खुद को बचा सके.

बाइडेन से मुलाकात, संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित
जेलेंस्की की इस यात्रा का क्या महत्व है इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे बाइडेन से मुलाकात करेंगे, और व्हाइट हाउस के शीर्ष सुरक्षा सलाहकारों से मिलेंगे. इसके बाद वे अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. फिर वे कैपिटल हिल में यूएस सीनेट और प्रतिनिधि सभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. बता दें कि इस जंग में अबतक हजारों सैनिक और नागरिक मारे गए हैं. लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. कई शहर मलबे में तब्दील हो गए हैं.

10 महीने में पहली बार आमने-सामने बाइडेन-जेलेंस्की
ये जंग पुतिन के लिए तो नाक का सवाल बन ही गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी विदेश नीति के लिए भी ये जंग टेस्टिंग प्वाइंट बन गया है. इस मुलाकात के दौरान बाइडेन पहली बार उस शख्स के आमने-सामने होंगे जिनसे वे अबतक फोन पर बात करते थे. एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार बाइडेन जेलेंस्की को पुतिन के साथ बातचीत की टेबल पर बैठने के लिए नहीं ही कहेंगे.

शांति की कोई संभावना नहीं
इस बीच रूस भी मौजूदा हाल में शांति बहाली का कोई संकेत नहीं दे रहा है. क्रेमलिन ने बुधवार को कहा कि उसे कीव के साथ शांति वार्ता की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. संवाददाताओं से बातचीत में, प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों से हथियारों की सप्लाई जारी रहने से संघर्ष ‘गहरा’ होगा. बता दें कि बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को लगभग 20 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान की है, जिसमें तोपखाने, गोला-बारूद, NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम के लिए युद्ध सामग्री और HIMARS के लिए रॉकेट सिस्टम शामिल हैं.

बावजूद इसके जेलेंस्की ने बार-बार पश्चिमी देशों से अधिक हथियार आपूर्ति करने का आह्वान किया है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन बुधवार को सीनियर डिफेंस ऑफिसर्स के साथ मीटिंग कर रहे हैं ताकि अगले साल के लिए मिलिट्री टारगेट तय किया जा सके. इसके अलावा पुतिन अपने कमांडर्स के साथ यूक्रेन में चल रहे युद्ध का आकलन भी करेंगे.

Latest articles

महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने भेल पर केंद्रित रही अहम बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

बोट क्लब से सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, 1.5 लाख खिलाड़ी मैदान में

भोपाल।मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ सोमवार रात...

भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़

भोपाल।मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश...

एम्स भोपाल–आईआईटी इंदौर बनाएंगे दुनिया की पहली  एआई आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे यूनिट

भोपाल।सड़क हादसों और ग्रामीण इलाकों में घायल मरीजों की जान अब समय पर जांच...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...