5.4 C
London
Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorized'ऑफिस में बुलाकर टच करने लगा', एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाया...

‘ऑफिस में बुलाकर टच करने लगा’, एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाया आरोप

Published on

अहाना कुमरा, मंदाना करीमी और शर्लिन चोपड़ा के बाद एक मराठी एक्ट्रेस ने साजिद खान को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जयश्री गायकवाड़ ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने अपनी आपबीति सुनाई है.

एक्ट्रेस ने साजिद पर लगाया आरोप
साजिद खान इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं. साजिद खान बिग बॉस में अपने करियर को नई उड़ान देने आए हैं. पर जब से वो बिग बॉस में गए हैं, उन्हें लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं अब जयश्री गायकवाड़ ने साजिद को लेकर बड़ी बात कही है.

वीडियो शेयर करते हुए जयश्री कहती हैं, ‘मैं मराठी और हिंदी फिल्मों में एक्टिंग करती हूं. 8 साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर मुझे एक पार्टी में लेकर गए थे. वहां पर मुझे साजिद खान से मिलाया. साजिद खान से मिलकर मैं बहुत खुश हुई. उन्होंंने मुझसे कहा कि कल आप ऑफिस में आ जाओ. मैं एक फिल्म कर रहा हूं, तो शायद आपके लिए कुछ निकले. मैं गई. वो अकेले थे ऑफिस में. मुझे यहां वहां टच करने लगा. गंदे-गंदे कमेंट्स पास करने लगा. मुझे बोला तुम तो बहुत खूबसूरत हो. पर मैं तुझे काम क्यों दूं. मैंने बोला, इसके बदले क्या चाहतो हो सर. मैं एक्टिंग अच्छी करती हूं.’

‘उसने बोला एक्टिंग से काम नहीं चलता है. जो मैं बोलूंगा. जो मैं करूंगा. वो तुझे करना पड़ेगा. मुझे बहुत गुस्सा आया. ऐसा लगा कि उधर ही जाकर मर्डर करूं या क्या करूं. मैं वहां से निकल आई.’

कई एक्ट्रेसेज ने किया है विरोध 
MeToo कैंपन के दौरान कई एक्ट्रेसेज ने साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद साजिद खान का करियर एक बुरी स्थिति पर आ पहुंचा. बिग बॉस में एंट्री लेते वक्त साजिद ने कहा था कि उन्हें खुद को लेकर घमंड आ गया था. इसलिये उन्होंने कुछ फ्लॉप फिल्में बना डाली. एक तरफ साजिद ने बिग बॉस हाउस में कदम रखा.  वहीं दूसरी ओर शर्लिन चोपड़ा और मंदाना करीमी समेत कई एक्ट्रेस ने उनका विरोध किया.इन सभी एक्ट्रेसेज का कहना है कि जिस इंसान ने कई लड़कियों की जिंदगी खराब की है. उन्हें बिग बॉस में आने कोई हक नहीं है.

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...

बीएचईएल ने केंद्र सरकार को 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

नई दिल्ली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत...