भारत को सरदार पटेल ने जोड़ा, राहुल उनका नाम ही नहीं लेते… भूपेंद्र यादव का कांग्रेस पर निशाना

बेंगलुरु

कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव है हालांकि इससे पहले राज्य के दोनों बड़े दलों में गुटबाजी की खबरें हैं। एक ओर सत्तारूढ़ बीजेपी में सीएम बसवराज बोम्मई और वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा के बीच खींचतान सामने आई है। वहीं कांग्रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार कैंप की चर्चा है। इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद और श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है और कर्नाटक बीजेपी सीएम के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है। इसके अलावा उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी से सवाल किया कि वह सरदार पटेल का नाम क्यों नहीं लेते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कोई नहीं सकता कि कांग्रेस की पोजीशन क्या है, वह डिवाइडेड हाउस है, या डिस्ग्रंल्टेड (असंतुष्ट) हाउस है या डीरेल हाउस है, ये तो कांग्रेस वाले ही बता पाएंगे। जहां तक बीजेपी की बात करें तो बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में हम लोग अच्छा काम कर रहे हैं। हमारे वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा भी पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड में शामिल हैं। हमारे पास सीनियर मोस्ट नेताओं की एक टीम है।’

‘किसको जोड़ने के लिए हो रही भारत जोड़ो’
हिमाचल चुनाव में कांग्रेस की जीत पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि वहां स्थानीय कारण थे। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मुझे समझ नहीं आ रही है कि भारत जोड़ो किसको जोड़ने के लिए हो रही है। 1947 से तो सरदार पटेल ने भारत जोड़ा था लेकिन राहुल गांधी तो उनका नाम ही नहीं लेते।’

’10 साल की सरकार की उपलब्धि क्यों नहीं बताते राहुल’
भूपेंद्र यादव ने आगे कहा, ’10 साल यूपीए सरकार में राहुल सांसद रहे उनकी माता कमांडर इन चीफ रहीं। कोई उपलब्धि नहीं बताते क्यों 10 साल की सरकार में लोग भ्रष्टाचार में जेल गए, क्यों 10 साल में पॉलिसी पैरालाइसिस हुआ। क्यों 10 साल की यूपीए सरकार में मनमोहन सरकार के बिल को राहुल ने प्रेस के सामने फाड़ा। उन्होंने क्या उपलब्धि हासिल की।’

About bheldn

Check Also

ओवैसी की नियुक्ति पर बिफरी BJP, शपथ ग्रहण का बहिष्कार, राज्यपाल से स्पीकर चुनाव रोकने को कहा

हैदराबाद: तेलंगाना में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया …