22.6 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयLAC पर दोबारा मार खाने के बाद होश में आया 'ड्रैगन'! चीनी...

LAC पर दोबारा मार खाने के बाद होश में आया ‘ड्रैगन’! चीनी विदेश मंत्री बोले- भारत के साथ काम करने को तैयार

Published on

नई दिल्ली

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में LAC पर 9 दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। दरअसल चीन की पीएलए (PLA) ने सीमा पर एकतरफा यथास्थिति बदलने का प्रयास किया था, जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतड़ जवाब देते उन्हें पीछे जाने पर मजबूर कर दिया। यह लगातार दूसरी बार है जब चीन को मुंह की खानी पड़ी है। वहीं झड़प के बाद चीन के विदेश मंत्री का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि वह भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

हम भारत के साथ काम करने को तैयार- चीन
चीन ने कहा है कि वह चीन-भारत संबंधों को स्थिर और मजबूत विकास की दिशा में भारत के साथ काम करने को तैयार है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, “हम चीन-भारत संबंधों के स्थिर और मजबूत विकास की दिशा में भारत के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखा है और सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आगे कहा, “चीन और भारत ने राजनयिक और मिलिट्री-टू-मिलिट्री चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखा है। दोनों देश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” यह बयान भारत और चीन द्वारा 20 दिसंबर को 17वीं कमांडर-स्तरीय वार्ता आयोजित करने और पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत होने के बाद आया है।

दोनों पक्ष बातचीत जारी रखेंगे – विदेश मंत्रालय
वहीं विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा, “अंतरिम समय में दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए हैं।” MEA की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष निकट संपर्क में रहने और सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखेंगे। साथ ही जल्द से जल्द शेष मुद्दों के समाधान पर काम करने पर सहमत होंगे।

9 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे चीन के सैनिक भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि चीन ने एकतरफा यथास्थिति बदलने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें पीछे धकेल दिया।

Latest articles

लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपाललापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण...

MP Guest Teachers Bharti:मध्य प्रदेश में गेस्ट टीचर्स की बंपर भर्ती 70 हज़ार पदों पर ऑनलाइन आवेदन 30 जून से शुरू

MP Guest Teachers Bharti: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया...

More like this

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना...

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा,पिछले 12...