16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली वालों के लिए लकी होगा नया साल, सरकार देगी तोहफे, बदलेगी...

दिल्ली वालों के लिए लकी होगा नया साल, सरकार देगी तोहफे, बदलेगी राजधानी की तस्वीर

Published on

नई दिल्ली

2023 में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली वालों को कई तोहफे मिलने वाले हैं। इनकी शुरुआत को 2022 में ही हो चुकी हैं लेकिन अगले साल हाई स्पीड 5जी नेटवर्क, सुंदर सड़कें, डबल डेकर बसें, मेट्रो स्टेशनों से कॉलोनियों तक आने-जाने के लिए बेहतर फुटपाथ तैयार करने जैसे कई काम होने वाले हैं। जिसका फायदा अगले वाले वक्त में दिल्ली वालों को ही मिलने वाला है।

2022: जाम से मिली कुछ राहत
जाम से जूझते दिल्लीवालों को 2022 में कई राहतें मिली हैं। नई दिल्ली से पूर्वी दिल्ली आने-जाने वालों को 1.2 किमी लंबी प्रगति मैदान टनल, तो सेंट्रल दिल्ली से निजामुद्दीन की ओर आने-जाने वालों को मथुरा रोड पर अंडरपास का तोहफा मिला है। वेस्ट दिल्ली से साउथ दिल्ली और नई दिल्ली की ओर आने के लिए सत्य निकेतन के पास बेनीतो हुआरेज अंडरपास का उद्‌घाटन भी इसी साल हुआ।

5जी नेटवर्क
जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत अगले साल 1 मार्च से होने वाली है। इसके लिए एयरपोर्ट से लेकर नई दिल्ली के तमाम इलकों और होटलों के पास 5जी इनेबल सर्विसेज लगाई जा रही हैं, जिससे कि अलग-अलग देशों से आने वाले मेहमानों को मोबाइल नेटवर्क सर्विस में किसी तरह की समस्या न हो। यह सुविधा सिर्फ मेहमानों को ही नहीं होगी, बल्कि इसका लाभ दिल्लीवालों को भी मिलेगा। एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 को 5जी नेटवर्क इनेबल बनाया जाएगा। नई दिल्ली में स्थित होटलों के आसपास भी 5जी नेटवर्क सर्विस प्लान पर काम शुरू है। मार्च-अप्रैल तक यह सर्विसेज दिल्ली-नई दिल्ली एरिया में पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। 5जी के 5 हजार से अधिक टावर्स लगाए जाएंगे।

सड़कें होंगी सुंदर, बढ़ेगी ग्रीनरी
अगले साल जनवरी से दिल्ली की कुछ सड़कें यूरोपियन सड़कों की तरह चमचमाती दिखेंगी। पीडब्ल्यूडी ने 16 सड़कों के करीब 34-35 किमी लंबे स्ट्रेच को रीडेवलप कर रहा है। सड़कों के किनारे बेहतरीन डिजाइन और ग्रीनरी के साथ-साथ लोगों को बैठने के लिए बेंच, फौव्वारे और कैफेटेरिया भी बनाए गए हैं। फुटपाथ पर नई टाइल्स लगाई गई हैं। साइकलिस्ट के लिए डेडीकेटिड ट्रैक भी बनाए गए हैं, जिनकी चौड़ाई करीब 3 मीटर है। जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए एनडीएमसी एरयिा की 41 सड़कों को रीडेवलप किया जा रहा है। एनडीएमसी एरिया में अलग-अलग जगहों पर जो 52 गोल चक्कर बनाए गए हैं, उनमें से कई गोल चक्कर को रीडिजाइन किया जाएगा, ताकि गाड़ियों के लिए अधिक स्पेस मिले और यहां जाम की स्थित न रहे।

एनडीएमसी एरिया का बदलेगा लुक
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए एयरपोर्ट से लेकर पूरे एनडीएमसी एरिया को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान 20 लाख से अधिक फूलों की खुशबू से एनडीएमसी एरिया महकेगा। इनमें हॉलैंड से मंगाए गए 2 लाख ट्यूलीप भी होंगे। मुराया प्रजाति के (कामिनी) फूलों के करीब 7-8 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इनमें कुछ पौधे एक इंच से डेढ़ इंच लंबाई के, तो कुछ की लंबाई 9 इंच से अधिक होगी। मौर्या इग्जोटिका के करीब 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे। कागज के फूलों की तरह दिखने वाले बॉगनवेलिया के 1.69 लाख पौधे लगाए जाएंगे। करोंदा फूलों के 5 लाख पौधे लगाने का प्लान है। चांदनी फूलों के 1.28 लाख पौधे लगाए जाएंगे। सिर्फ हॉर्टीकल्चर वर्क पर ही करीब 13-14 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

धौलाकुआं से आजादपुर तक सिग्नल फ्री
धौलाकुआं से लेकर आजादपुर तक रिंग रोड के करीब 17-18 किमी लंबे स्ट्रेच को सिग्नल फ्री बनाने के लिए पंजाबी बाग और मोती नगर फ्लाईओवर को डबल किया जा रहा है। पंजाबी बाग फ्लाईओवर को डबल करने का काम भी शुरू हो चुका है। अगले साल काम पूरा हो जाएगा। यह फ्लाईओवर 1 किमी से भी अधिक लंबा हो जाएगा और इसके बनने से जाम की स्थिति नहीं रहेगी। मोती नगर फ्लाईओवर एक्सटेंड तो नहीं किया जाएगा, लेकिन, इसे 3 लेन से 6 लेन का डबल-वे बनाया जा रहा है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बीएचईएल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार

नई दिल्ली।बीएचईएल को राजभाषा के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट कार्यान्वयन’ एवं ‘श्रेष्ठ हिन्दी गृह पत्रिका’...

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....