ग्रेटर नोएडा की अजनारा सोसाइटी के पास फिर दिखा तेंदुआ, मार्निंग वॉक पर निकले लोगों में दहशत

ग्रेटर नोएडा

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह एक फिर तेंदुआ देखा गया है। पुलिस और वन विभाग को सूचना देने के साथ लोगों से फ्लैट्स में ही रहने के लिए कहा गया है। पिछले साल भी सर्दी में तेंदुआ दिखाई दिया था।ग्रेटर नोएडा की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में मंगलवार सुबह एक तेंदुआ दिखाई दिया। मेंटीनेंस डिपार्टमेंट की ओर से अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया। बच्चों को खासतौर पर बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

बिसरख कोतवाली पुलिस और वन विभाग को तेंदुआ होने की जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को सोसाइटी के एक निर्माणाधीन हिस्से में तेंदुआ दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साथ ही आसपास की सोसाइटियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

About bheldn

Check Also

मुल्तानी हत्याकांड: पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी के खिलाफ नई FIR रद्द करने से SC का इनकार

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने 33 साल पुराने जूनियर इंजीनियर बलवंत सिंह मुल्तानी की हत्या …