विपक्षी एकजुटता नहीं बनने वाली? राहुल के न्योते को BSP ने भी किया रिजेक्ट

आजमगढ़

नए साल में यूपी में प्रवेश करनेवाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बीएसपी सुप्रीमो मायावती  के शामिल ना होने की अटकलें तेज हो गई हैं।यूपी के आजमगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जनपद आजमगढ़ में आए। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने संकेत दिया कि 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बहुजन समाज पार्टी शामिल नहीं होगी।

विश्वनाथ पाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी लेकर निकले हैं वह देश जोड़े हम पिछड़ों, दलितों अल्पसंख्यकों और न्याय पसंद सवर्ण समाज के लोगों को जोड़ने आए हैं। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराए जाने के हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले पर कहा कि जब सरकार में बैठे एक या दो लोग ओबीसी आरक्षण डिसाइड करेंगे तो कोर्ट यही निर्णय लेगा।

लंबी लड़ाई के बाद मिला आरक्षण- विश्वनाथ पाल
विश्वनाथ पाल ने कहा कि ओबीसी को आरक्षण लंबी लड़ाई के बाद मिला है 1952 में काका कालेकर की रिपोर्ट आने के बावजूद इसको लागू करते-करते 1990 में मान्यवर कांशी राम और बहन मायावती के अथक प्रयास से ओबीसी के लिए आरक्षण लागू हुआ। आज भी सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर भेदभाव कर रही है।

पाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की हार का कारण यह रहा कि विपक्षी पार्टियों के साथ ही मीडिया भी बीजेपी की बी टीम बताती रही। हमें नजरअंदाज किया गया और 10 लोकसभा सांसद वाली पार्टी को लड़ाई में ना दिखा कर पांच सांसद वाली समाजवादी पार्टी को बीजेपी की टक्कर में दिखाया जिससे हमारा ओबीसी और मुस्लिम समाज भ्रमित हो गया। जिसका असर विधानसभा चुनाव परिणामों पर पड़ा।

बीएसपी मजबूती से लड़ेगी चुनाव- मायावती
उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बहुत मजबूती से लड़ेगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करके बहन कुमारी मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पिछड़ा और मुस्लिम समाज के साथ साजिश की गई है मैं यहां यही संदेश देने आया हूं कि आप लोगों का हित बहुजन समाज पार्टी में ही सुरक्षित है।

About bheldn

Check Also

टेस्टी खाना नहीं बनाने पर सनकी इंसान ने मां को मार डाला, महाराष्ट्र में हैरान कर देने वाली घटना

मुंबई: मुंबई से सटे ठाणे से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं। एक …