18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeग्लैमरबीजेपी नेता ने उर्फी जावेद के खिलाफ करवाई पुलिस कंप्लेंट, भड़कीं एक्ट्रेस,...

बीजेपी नेता ने उर्फी जावेद के खिलाफ करवाई पुलिस कंप्लेंट, भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- मुझे जेल नहीं भेज सकते

Published on

साल भले ही बदल गया है लेकिन उर्फी जावेद की मुश्किल आज भी कायम हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही उनके नाम एक नई शिकायत पुलिस में दर्ज हो चुकी है. ये शिकायत महाराष्ट्र की बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने की है. उर्फी के खिलाफ शिकायत ‘मुंबई की सड़कों पर न्यूडिटी फैलाने’ को लेकर की गई है. इस शिकायत पर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन भी आ गया है.

नेता पर भड़कीं उर्फी जावेद
इस पूरे वाकये से उर्फी जावेद काफी गुस्सा हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने ढेरों स्टोरी शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने चित्रा को काफी कुछ सुना भी दिया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं कोई ट्रायल और दूसरी बकवास में नहीं पड़ूंगी. मैं अभी जेल जाने को तैयार हूं अगर आप अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की संपत्ति का खुलासा करते हैं. दुनिया को बताओ एक नेता कितनी कमाई करता है और कहां से कमाई होती है. और ये भी बता दूं कि समय-समय पर आपकी पार्टी के कई मर्दों पर शोषण के आरोप लगे हैं, तब मैं मिसेज चित्रा वाघ आपको उन औरतों के लिए ऐसा करते नहीं देखा.’

उर्फी बोलीं- कोई नहीं डाल सकता जेल में
अपनी एक और स्टोरी में उर्फी जावेद ने लिखा, ‘एक और नेता की तरफ से पुलिस कंप्लेंट के साथ मैंने नए साल की शुरुआत की है. असली काम नहीं है इन नेताओं के पास. क्या ये नेता लोग और वकील बेवकूफ हैं. संविधान में ऐसा कोई अनुछेद नहीं है जो मुझे जेल पहुंचा सकता है. अश्लीलता और न्यूडिटी की परिभाषा हर इंसान के हिसाब से बदलती है. अगर मेरे शरीर के अंग नहीं दिख रहे हैं तो तुम मुझे जेल नहीं भेज सकते.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘ये लोग ये सब मीडिया की अटेंशन के लिए कर रहे हैं. मेरे पास आपके लिए बेहतर आइडिया हैं चित्रा वाघ. क्यों ना आप मुंबई में ह्यूमन ट्राफिकिंग और सेक्स ट्राफिकिंग रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं करतीं. वो गैर-कानूनी डांस बार बंद करवाओ ना. गैर कानूनी रूप से हो रही वैश्यवृति के बारे में कुछ करो, जो मुंबई में हर जगह है.’

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this