भोपाल
भेल चैंपियनशिप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 टीआरएम लायंस वरसेस एलईएम रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया । निर्धारित 10 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीआरएम लाइंस ने 113 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने एलईएम रॉयल्स निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर मात्र 97 रन ही बना सकी । 16 रनों से यह मुकाबला टीआरएम लाइंस ने जीता ।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि भेल स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व महासचिव आरएस ठाकुर,महाप्रबंधक अविनाश चंद्रा एवं सीआईएसएफ कमांडेंट हरीश साहू थे । विजेता एवं उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई । टूर्नामेंट मीडिया प्रवक्ता अतुल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन समिति के राजेश पाटकर,आरएस अरोरा,जितेंद्र लोहाट,मोहम्मद हाजीक,साबिर खान,विकास तिवारी,वीएस चाहर ने खिलाडयि़ों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की ।