20.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeग्लैमरशीजान की फैमिली का तुनिषा की मां पर पलटवार, लव जिहाद-हिजाब के...

शीजान की फैमिली का तुनिषा की मां पर पलटवार, लव जिहाद-हिजाब के आरोपों का बताया सच

Published on

तुनिशा शर्मा मर्डर केस में अभी तक आपने एक तरफा कहानी सुनी होगी. तुनिशा की मां ने एक्टर शीजान खान को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार बताया है. इस केस में शीजान 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. शीजान की लगातार हो रही बदनामी पर उनकी बहनों ने आपत्ति भी जताई है. अब एक्टर की मां और दोनों बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान का बचाव किया है. साथ ही तुनिशा शर्मा की मां के लगाए आरोपों पर पलटवार किया है.

शीजान की फैमिली ने क्या कहा?
तुनिशा की बहन ने कहा- तुनिशा से मेरा बहन का रिश्ता था. तुनिशा का हिजाब वाला फोटो शो का है. हम जब माइथो शो करते हैं तो हिंदी सीखते हैं. किसी लैंग्वेज का धर्म से क्या लेना देना. कोई भी भाषा बोलने का मतलब कंवर्ट होना नहीं. रिलीजन पर्सनल होता है. हम किसी को फोर्स नहीं करते. आप कहां रिलीजन पर अटके हैं. यहां मेंटल हेल्थ का सवाल है. तुनिशा के हिजाब वाली फोटो सेट की है. तुनिशा ने सीन के दौरान हिजाब पहना था. उसी सीन का ये फोटो है. सेट पर गणपति सेलिब्रेशन हो रहा था. पवन शर्मा ने जो कहा कि हिजाब पहनाया है, गलत है. हिजाब चैनल की तरफ से पहनाया गया है हमारी तरफ से नहीं.

मैंने तुनिशा के बर्थडे का प्लान किया था. उनकी मां इस बारे में जानती थीं. तुनिशा को फैमिली पसंद थी. पर उनकी मां मीडिया के साथ लैविश पार्टी चाहती थी. तुनिशा का फैमिली में बराबर इंवॉल्वमेंट था. वनिता शर्मा की मां ने कुत्ते को पालने की बात झूठी कही. तुनिशा को पैट चाहिए था. उसे प्यार चाहिए था. टैटू कोई किसी को जबरदस्ती नहीं बनवाया जा सकता. टैटू बनवाना उसकी बकेट लिस्ट में दूसरी चीज थी. सारी चीजों को तोड़ मोड़कर बताया. आप मेंटल हेल्थ को हटाकर सब बातें कर रहे हो. तुनिशा की मां उनका ध्यान नहीं रख पाईं. तुनिशा काम नहीं करना चाहती थी. वो घूमना चाहती थी. हमें बहुत फक्र है कि हमने 5 महीने उसे बहुत खुशी दी है. तुनिशा की मां उन्हें बार-बार फोन करती थी. गुस्से में तुनिशा अपना फोन फेंक देती थीं. तुनिशा की मां जबरन उससे काम करवाती थी.वो शूट पर नहीं जाना चाहती थी. तुनिशा को कभी मां का प्यार नहीं मिला है.

तुनिशा की मां उनका शीजान संग रिश्ता नहीं चाहती थी. तुनिशा की मां की वजह से ब्रेकअप हुआ था. तुनिशा का ये पहला रिलेशन नहीं था. तुनिशा का इससे पहले भी दो रिलेशन हुए. पर वो कभी नहीं टूटी. तुनिशा पिछले 5 महीने से शीजान और उसके परिवार को जानती थी. शीजान और तुनिशा करियर पर फोकस करना चाहते थे. उनकी मां के आरोप सनसनीखेज है. शीजान की कोई मिस्ट्री गर्लफ्रेंड नहीं है. पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं. ब्रेकअप के 15 दिन बाद कौन सुसाइड करता है? जिसका जो मन किया है वो बोल रहा है. शीजान ने ब्रेकअप पर उम्र और धर्म से जुड़ा कोई बयान नहीं दिया. शीजान की फैमिली ने तुनिशा की बॉडी को 15 मिनट देरी से अस्पताल ले जाने की बात को गलत बताया. मुद्दा सिर्फ इसलिए उठाया जा रहा क्योंकि उनके पास दूसरा कोई और मुद्दा नहीं. दोनों के बीच कोई ब्रेकअप नहीं हुआ, जिसकी वजह से तुनिशा अपनी जान ले. ऐसा होता तो तुनिशा शूट नहीं करती. तुनिशा उनकी मां को उन्हें जबरदस्ती चंडीगढ़ ले जाना चाहती थी.

तुनिशा की मां को कबूला था कि वो अपनी बेटी का ख्याल नहीं रख पाती हैं. तुनिशा के डिप्रेशन का कारण उसके बचपन का ट्रॉमा है. काश तुनिशा से जबरदस्ती काम नहीं कराया जाता. उसे ब्रेक दिया जाता. उसका इलाज कराया जाता तो आज वो हमारे साथ होती. तुनिशा 20 साल की थी. पर उसका दिमाग 10 साल के बच्चे की तरह था.

तुनिशा की मां ने कहा- तुनिशा की मां ने कहा था शीजान ने थप्पड़ मारा था.जब आपको कोई बताएगा कि बच्चे ने थप्पड़ मारा था जो बतौर पेरेंट आपने क्या किया. उन्होंने आकर शीजान को थ्पपड़ क्यों नहीं मारा. उनकी इकलौती बच्ची गई हैं. किसी की इकलौती बच्ची गई और कल की डेट में उनका वकील पावर ऑफ अटॉरनी देकर जा रही है. आपकी लाइफ का एक मकसद होना चाहिए कि उसकी मौत का कारण मिला. मेरी बच्ची थी वो. हमारी फैमिली के लिए कितना मुश्किल हो गया. वो मेरी छोटी बच्ची थी. वो चली गई, दूसरी तरफ मेरा बच्चा जिसने कुछ नहीं किया. मेरे बच्चे पर आरोप लगा रही हैं. आप चाहती हूं दूसरे के बच्चा भी सुसाइड कर ले. हम किसी पर इल्जाम नहीं लगा रहे. हम आपके सामने बस सच लेकर आ रहे.

24 दिसंबर को क्या हुआ था?
24 दिसंबर को शूट पर तुनिशा अकेली आई थी. सुबह से तुनिशा अपसेट थी. तुनिशा और शीजान ने साथ में वक्त बिताया. गाना सुना. शीजान सेट पर चले गए थे. तुनिशा का ऑडियो सुनाया.

शीजान की बहनों के करीब थीं तुनिशा
तुनिशा अपने को-स्टार शीजान खान की मां और बहनों के काफी करीब थीं. सोशल मीडिया पर तुनिशा संग उनकी तस्वीरें भी वायरल हैं. तुनिशा के अंतिम संस्कार में शीजान की मां और बहनें नजर आई थीं. एक्टर की बहनें और मां बिलख-बिलखकर रोती दिखी थीं. तुनिशा सुसाइड केस में जबसे शीजान का नाम सामने आया है, एक्टर की बहनों ने मीडिया और पब्लिक से उनकी चुप्पी को कमजोरी न समझने की दरख्वास्त की है.

कैसे हुए थी तुनिशा की मौत?
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में प्यार के चक्कर में अपनी जान दे दी. पिछले साल 24 दिसंबर को तुनिशा ने शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाई. शीजान संग रिश्ता टूटने के गम में तुनिशा परेशान थीं. वे डिप्रेशन में थीं. शीजान का उन्हें धोखा देना और रिश्ता खत्म करना तुनिशा को तोड़ गया था. तुनिशा ने शीजान संग पैचअप करने की काफी कोशिश की. अपनी मां का भी सहारा लिया. पर शीजान मूव ऑन करना चाहता था. वो तुनिशा के साथ नहीं रहना चाहता था. शीजान के प्यार में खुद को भूल चुकीं तुनिशा ने मौत को गले लगाकर हमेशा के लिए अपनी अधूरी प्रेम कहानी का किस्सा खत्म करना बेहतर समझा. बेटी की मौत के बाद तुनिशा की मां उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं.

तुनिशा की मां के आरोप
तुनिशा की मां ने खुलासा किया था कि शीजान ने ब्रेकअप के दिन उनकी बेटी को थप्पड़ मारा था. शीजान और उनका परिवार तुनिशा को हिजाब पहनने और उर्दू पढ़ने को कहता था. एक्टर की बहनें तुनिशा को दरगाह ले जाया करती थीं. तुनिशा मुस्लिमों की तरह रहने लगी थीं. शीजान की मां तुनिशा को उसकी एक्स गर्लफ्रेंड्स की बातें बोलकर परेशान करती थीं. शीजान ने शादी का वादा किया फिर धोखा दिया. एक्ट्रेस की मां का ये भी कहना था क्यों तुनिशा की बॉडी को अस्पताल ले जाने में इतनी देरी हुई?

क्यों हुआ था तुनिशा-शीजान का ब्रेकअप?
6 महीने के रिश्ते में तुनिशा को शीजान से बेइंतहा प्यार हो गया था. मगर शीजान तुनिशा को धोखा दे रहा था. एक्ट्रेस ने शीजान की चैट पढ़ ली थी. मौत से 15 दिन पहले शीजान ने ब्रेकअप किया था. पुलिस पूछताछ में शीजान बार बार ब्रेकअप की अलग अलग थ्योरी दे रहा है. कभी रोता है, कभी धर्म और उम्र के फासले की कहानी सुनाता है. शीजान ने ब्रेकअप के पीछे श्रद्धा मर्डर केस का भी हवाला दिया था. खैर, पुलिस ने अभी तक शीजान की किसी भी थ्योरी को सच नहीं माना है.

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this