3 C
London
Wednesday, January 28, 2026
Homeराष्ट्रीय'वह सीट तक आया, जिप खोली और मुझ पर पेशाब करने लगा...',...

‘वह सीट तक आया, जिप खोली और मुझ पर पेशाब करने लगा…’, घटिया हरकत पर एयर इंडिया क्‍यों रही चुप?

Published on

नई दिल्‍ली:

एयर इंडिया सुर्खियों में है। वजह अच्‍छी नहीं है। मामला पिछले साल नवंबर का है। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही उड़ान में महिला पैसेंजर पर नशे में धुत पुरुष सहयात्री ने पेशाब की थी। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही आगामी 30 दिनों के लिए उस पर यात्रा प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। हालांकि, इस पूरे मामले में एयर इंडिया का रवैया कठघरे में आ गया है। एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि इस मामले में पायलट सबसे बड़ा दोषी है। केबिन क्रू उसी से कमांड लेता है। उसे तुरंत बर्खास्‍त किया जाना चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी व्‍यक्ति की आखिर पहचान क्‍यों नहीं उजागर की गई। विमानन नियामक डीजीसीए ने इस पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने महिला पर पेशाब करने वाले सहयात्री को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है। इसी बीच एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में एक बार फिर नशे में धुत यात्री के महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। 26 नवंबर की घटना के 10 दिन बाद पेरिस-दिल्‍ली उड़ान में भी शराब के नशे में एक पुरुष पैसेंजर ने महिला के कंबल पर पेशाब की थी। यह और बात है कि आरोपी के माफी मांगने के बाद उस पर कोई ऐक्‍शन नहीं लिया गया था।

26 नवंबर के मामले में मह‍िला की श‍िकायत के अनुसार, महिला को कई घंटे तक पेशाब से सने कपड़ों में बैठना पड़ा। उन्‍हें फर्स्‍ट क्‍लास में सीट भी नहीं दी गई। पायलट ने ऐसा करने से मना किया था। जबकि महिला ने बताया कि दूसरे सहयात्रियों का कहना था कि काफी सीटें उपलब्‍ध थीं। एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, यात्री ने पैसेंजर नियमों का उल्‍लंघन किया है। यह क्राइम है। दूसरी बात यह है कि क्रू पायलट से निर्देश लेता है। ऐसे में इस पूरे मामले में पायलट नंबर-1 ऑफेंडर है। उन्‍हें तुरंत बर्खास्‍त करना चाहिए। केबिन क्रू शायद उनके कारण ही चुप रहा। मुंबई के जिस बिजनसमैन ने यह बेशर्म हरकत की है, अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। सवाल उठ रहा है कि इस शख्‍स की पहचान को उजागर क्‍यों नहीं किया गया। जिस तरह से एक महिला के साथ ऐसी हरकत हुई, वह चौंकाने वाला है। एयर इंडिया के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं।

कैप्टन और क्रू को सस्‍पेंड करने की मांग
डीजीसीए के पूर्व महानिदेशक एमआर सिवरमन ने कहा कि विमानन नियामक को एयर इंडिया के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए। उसे कहना चाहिए कि क्‍यों न एयरलाइन के खिलाफ एक्‍शन हो? अगर वह होते तो कैप्टन और क्रू को सस्‍पेंड कर देते।पीड़‍िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब लाइट्स बंद हुईं तो एक पुरुष पैसेंजर उनकी सीट तक आया। फिर उसने अपने पैंट की जिप खोलकर उन पर पेशाब करनी शुरू कर दी। इन महिला की उम्र 70 साल है।

मामले में उठ रहे हैं कई सवाल
इस पूरे मामले में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। पहला, पुलिस तक मामला पहुंचने में एक महीने का वक्‍त कैसे लग गया? दूसरा यह है कि क्रू ने बेशर्मी की हरकत करने वाले पैसेंजर को नियमों के अनुसार अपनी गिरफ्त में क्‍यों नहीं लिया।एविएशन लॉयर ने कहा कि इस पूरे मामले में बेलगाम पैसेंजर को क्रू ने फ्री हैंड दिया। लैंडिंग पर भी उसे बिना स्‍कॉट जाने की अनुमति दी गई। एयरलाइन का बर्ताव बिल्‍कुल चौंकाने वाला है।

26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दी थी। बताया जाता है कि यह यात्री मुंबई का कोई बड़ा कारोबारी है। डीजीसीए ने एयरलाइन के व्‍यवहार को अनप्रोफेशनल बताया है। उससे 2 हफ्ते के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है।

Latest articles

कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ध्वजा रोहण किया

भोपाल ।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुपरस्टार कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज...

पर्यटन भवन में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

भोपाल ।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर्यटन भवन मुख्यालय में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन...

बीएचईएल हरिद्वार में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

भोपाल ।समूचे राष्ट्र के साथ-साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के...

दादाजी धाम में विद्यार्थियों द्वारा सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का नियमित आयोजन

भोपाल ।जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल...

More like this

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी ली।

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय...

कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड, राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा

नई दिल्ली। देश आज 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। कर्तव्य पथ...

बीईएल को 610 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर प्राप्त

नई दिल्ली।नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को ₹610 करोड़ मूल्य...