11.6 C
London
Saturday, November 15, 2025
HomeUncategorizedराहुल गांधी पर बोले Gautam Adani, कहा- वो भी देश की प्रगति...

राहुल गांधी पर बोले Gautam Adani, कहा- वो भी देश की प्रगति चाहते हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं!

Published on

नई दिल्ली

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने राहुल गांधी को लेकर खुलकर बात की. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान गौतम अडानी ने Rahul Gandhi द्वारा लगाए गए आरोपों के सवाल के जबाव में कहा कि मैं उनका सम्मान करता हूं और वे भी देश की प्रगति चाहते हैं. 

Trulli

मैं बिजनेस करता हूं-राहुल गांधी पॉलिटिक्स
अडानी ग्रुप के चेयरमैन से जब सवाल किया गया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Rahul Gandhi आपके ऊपर लगातार आरोप लगाते हैं. वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर अडानी ग्रुप को लाभ मिलता है? इसके जबाव में गौतम अडानी ने खुलकर अपना पक्ष रखा. अडानी ने कहा कि मैं एक बिजनेसमैन होने के नाते राहुल गांधी पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझता. मैं अपना कारोबार करता हूं और राहुल गांधी अपनी पॉलिटिक्स. वे कभी कभी आवेश में आकर बयान दे जाते हैं.

Adani बोले- राहुल गांधी सम्माननीय नेता
गौतम अडानी ने आगे कहा कि राहुल गांधी भी देश की प्रगति चाहते हैं. वे देश के एक सम्मानीय नेता है. उन्होंने कांग्रेस नेता के आरोपों को पॉलिटिकल बयानबाजी करार देते हुए कहा कि इस तरह की बातों को सीरियस नहीं लेता. मैं इस तरह के आरोपों पर ध्यान देने की बजाय अपने बिजनेस पर ज्यादा ध्यान देता हूं. उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप को किसी भी तरह का कोई स्पेशल ट्रीटमेंट सरकार की ओर से नहीं दिया जाता है.

‘किसी के फोन करने से पैसा नहीं मिलता’
PM Modi के नाम पर ग्रुप को पैसा मिलने की बात पर उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि अडानी समूह की सॉवरेन रेटिंग अच्छी है….किसी के फोन करने से ग्रुप को पैसा नहीं मिलता. विदेशी निवेशक रेटिंग के आधार पर पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद पैसा देती हैं. सॉवेरन रेटिंग अडानी ग्रुप की भारत के बराबर है. 25 साल के इतिहास में कभी पेमेंट में लेट-लतीफी नहीं हुई. आज हमारे अडानी ग्रुप को सब पैसा देने को तैयार है.

आरोपों-बयानबाजी से ये फायदा हुआ
दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में भारत का डंका बजाने वाले गौतम अडानी ने अपने अपने ऊपर लगे इस तरह के तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, ‘साल 2014 के चुनाव के वक्त और बाद में जो लगातार मेरे ऊपर आरोप लगाए गए और टिप्पणियां की गईं…उनसे मुझे फायदा ही हुआ है और इनकी वजह से ही अडानी आज यहां पर हैं. इसके साथ ही आप सभी को गौतम अडानी कौन है, ये अच्छे से जानने का मौका मिला है.’

गौतम अडानी ने बताया कि देश के 22 राज्यों में उनके प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. इसलिए उनपर जो अभी आरोप लग रहे हैं वो बेबुनियाद हैं और केवल राजनीतिक लाभ के मकसद से बयान दिए जाते हैं. अडानी ग्रुप किसी भी बिजनेस में बिना बीडिंग का प्रवेश नहीं करता है. पोर्ट, एयरपोर्ट, पावर हाउस, हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर, सब जगह नियम के तहत काम मिला है.

गौतम अडानी ने कहा कि राहुत गांधी कांग्रेस से सीनियर नेता हैं, वो भी देश की प्रगति चाहते हैं, भले ही आवेश में आकर वो कुछ बोल दें, लेकिन वो भी विकास के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने राजस्थान में अडानी प्रोजेक्ट की तारीफ की है.

Latest articles

संदिग्ध हालात में घर में मृत मिला पूरा परिवार, पाँच मौतों से हड़कंप

श्रावस्ती।जिले के इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी...

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा,पाँच की मौत

रतलाम।दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर...

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की 125वीं जयंती पर देशभर में कार्यक्रम

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल...

More like this

एनआरआई कॉलेज में भगवान बालाजी का विवाह उत्सव धूमधाम से मना

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह पटेल नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

बीएचईएल हरिद्वार में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम

भेल हरिद्वार ।(बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ)हरिद्वार, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक जीवन...