13 C
London
Monday, October 27, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयजर्मनी के सांसदों के ताइवान दौरे पर भड़का चीन, 57 फाइटर जेट्स...

जर्मनी के सांसदों के ताइवान दौरे पर भड़का चीन, 57 फाइटर जेट्स के साथ दी वॉर्निंग

Published on

ताइपे

चीन की सेना ने रविवार को बड़े स्तर पर संयुक्त लड़ाकू अभ्यास किए और ताइवान की ओर युद्धक विमान तथा नौसैनिक पोत भेजे। चीन और ताइवान, दोनों के रक्षा मंत्रालयों ने यह जानकारी दी। यह अभ्यास ऐसे वक्त हुआ जब सोमवार को जर्मनी के सांसदों का एक समूह ताइवान पहुंचा। इस समूह की अगुवाई जर्मनी की संसद की रक्षा समिति की प्रमुख मैरी एग्नेस स्ट्रैक जिमरमेन कर रही हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अभ्यास सोमवार को भी जारी है। मंत्रालय ने कहा, ‘चीन की हरकत ने ताइवान जलडमरूमध्य में और आसपास के जल क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बुरी तरह प्रभावित किया है।’’

ताइवान पर दबाव की कोशिश
जर्मनी के सांसद ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन तथा ताइवान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख और ‘मेनलैंड अफेयर्स काउंसिल’ से मिलेंगे जो चीन से संबंधित मुद्दों को देखती है। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में चीन ने ताइवान की ओर युद्धक विमान और पोत भेज कर ताइवान की सेना पर दबाव बनाया है। चीन इस द्वीप पर अपना दावा करता है, जो गृह युद्ध के बाद 1949 में मुख्यभूमि से अलग हो गया था।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार सुबह एक बयान में कहा कि रविवार को सुबह छह बजे से सोमवार को सुबह छह बजे के बीच 24 घंटों में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने 57 युद्धक विमान और चार पोत ताइवान की ओर भेजे ।

क्‍या था चीन का मकसद
इनमें से 28 विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार किया। यह एक अनौपचारिक सीमा है जिसका पहले दोनों पक्ष पालन करते थे। पीएलए के ईस्टर्न थिएटर कमान के प्रवक्ता शी यी के एक बयान के मुताबिक, चीन ने रविवार रात करीब 11 बजे अभ्यास की घोषणा की थी और इसका मुख्य लक्ष्य जमीन और समुद्र में हमले का अभ्यास करना था।

ताइवान के लिए टेंशन वाला साल
साल 2022 ताइवान के लिए काफी तनावभरा साल रहा है। अगस्‍त 2022 में पूर्व अमेरिकी स्‍पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान क्‍या पहुंची, चीन का पारा सांतवे आसमान पर पहुंच गया। उस समय भी चीन ने आक्रामक तरीके से मिलिट्री ड्रिल को अंजाम दिया था। कई हफ्तों तक चले उस युद्धाभ्‍यास को चीन का शक्ति प्रदर्शन कहा गया था। ताइवान ने भी साफ कर दिया था कि वह किसी से डरने वाला नहीं है।

अब क्‍या होगा आगे
दोनों देशों के बीच जिस तरह से तनाव बढ़ रहा है, उसे देखते हुए लगने लगा है कि आने वाले दिनों में ताइवान की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। अक्‍टूबर 2022 में हुई राष्‍ट्रीय कांग्रेस में एक बार फिर चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने साफ कर दिया है कि ताइवान को किसी भी कीमत पर चीन की सीमा में मिलाया जाएगा। उन्‍होंने इसके लिए मिलिट्री प्रयोग की आशंका से इनकार भी नहीं किया है।

Latest articles

टीम इंडिया में चयन न होने पर सरफराज खान ने तोड़ी चुप्पी! दिया सिर्फ एक शब्द का जवाब, खिलाड़ियों ने भी किया सपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर लगातार नजरअंदाज किए जा रहे युवा...

“2020 राष्ट्रपति चुनाव इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, जाँच कराओ!” डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों उठाई ये ‘जबरदस्त’ मांग?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर 2020 के राष्ट्रपति...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...