8.9 C
London
Thursday, January 22, 2026
Homeखेलतालिबान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने खोला मोर्चा, अफगानिस्तान से नहीं खेलेगा क्रिकेट

तालिबान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने खोला मोर्चा, अफगानिस्तान से नहीं खेलेगा क्रिकेट

Published on

सिडनी,

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है. यह सीरीज मार्च के आखिर में यूएई में खेली जानी थी. मगर ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने तालिबान के कुछ फैसलों के विरोध में यह बड़ा कदम उठाया है और सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है.दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम को फरवरी में भारत दौरे पर चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद यूएई पहुंचकर अफगानिस्तान टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी शेड्यूल थी. मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम अब यह सीरीज नहीं खेलेगी.

अफगानिस्तान में महिलाओं पर कई पाबंदियां
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानियों का राज है. उन्होंने अपने देश में महिलाओं और लड़कियों पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं. उन्हें पढ़ाई के साथ घर से बाहर काम करने का भी अधिकार नहीं है. खेलों में भी लड़कियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने तालिबान के इसी फैसले के विरोध में क्रिकेट सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है.

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने अपने बयान में भी इसी बात का उल्लेख किया है. बोर्ड ने जारी किए बयान में कहा, ‘सीए अफगानिस्तान समेत दुनियाभर में महिलाओं और पुरुषों को खेल में लाने और उनके विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके देश में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार सम्पर्क में है.’

आईसीसी ने भी जताई इन मामलों पर चिंता
सीए ने सपोर्ट के लिए अपनी ऑस्ट्रेलियाई सरकार को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमारा इस फैसले (अफगानिस्तान से सीरीज रद्द करने) में सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद.’ हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सीईओ Geoff Allardice ने भी अफगानिस्तान में बढ़ते इन मामलों को लेकर चिंता जताई थी.

वनडे सुपर लीग के तहत अफगान टीम को मिलेंगे पॉइंट्स
अफगानिस्तान अकेला ऐसा आईसीसी का फुल मेम्बर है, जहां महिला टीम नहीं है. 14 जनवरी से शुरू होने वाली अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तानी टीम शामिल नहीं हुई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान वनडे सीरीज की बात करें, तो यह ICC वनडे सुपर लीग के तहत खेली जानी थी.

यानी जीतने वाली टीम को वनडे वर्ल्ड कप के तहत होने वाली ICC वनडे सुपर लीग के अंक मिलने थे. मगर अब जब ऑस्ट्रेलिया ने यह क्रिकेट रद्द कर दी है, तो सीरीज के 30 प्रतिशत अंक अफगानिस्तान के खाते में जोड़ दिए जाएंगे.

Latest articles

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

दादाजी धाम मंदिर में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा

भोपाल।जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में...

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

More like this

Babar Azam T20 World Cup 2026 Out? बाबर आज़म ने अपने ही पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी! क्या वर्ल्ड कप से कटेगा पत्ता?

T20 World Cup 2026: पाकिस्तानी क्रिकेट के 'पोस्टर बॉय' कहे जाने वाले बाबर आज़म...