भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन किया गया। पत्रिका का विमोचन रूपेश तैलंग, महाप्रबंधक (फीडर्स एवं ट्रांसफार्मर-विनिर्माण, कमर्शियल एवं अनुरक्षण) द्वारा किया गया। इस अवसर पर संतोष डोंगरे, महाप्रबंधक (फीडर्स), वेद व्रत खरे, अपर महाप्रबंधक (प्रेस शॉप, टीजीएम एवं अनुरक्षण), भूषण लाल वर्मा, अपर महाप्रबंधक (टीजीएम), श्रीमती पूनम साहू, प्रबंधक (राजभाषा) तथा सुश्री पुष्पा मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
अपने संबोधन में श्री तैलंग ने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए ई-पत्रिका के लिए कार्य करना कर्मचारियों की अद्भुत कार्यक्षमता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह टीम वर्क की जीत है। यदि सभी इसी प्रकार संकल्पबद्ध रहें, तो बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए संस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि कर्मचारी न केवल अपने पेशेवर दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं, बल्कि साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं।
Read Also: कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
संतोष डोंगरे ने कहा कि विविध विषयों से सुसज्जित यह पत्रिका हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के निरंतर आयोजन की आशा व्यक्त की। इसके पश्चात वेद व्रत खरे ने पत्रिका के चतुर्थ अंक की सृजनात्मकता पर प्रकाश डालते हुए इस उपलब्धि के लिए संपादक मंडल एवं सभी रचनाकारों को शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में राजेश टोप्पो, मुदस्सर हसन, दिनेश बलायन, पत्रिका के संपादक मंडल एवं रचनाकार— दिनेश अडगुलकर, दीपक दाते, प्रहलाद व्यास, हरिओम कोरडे, श्रीमती सत्या पहाड़े, चैन सिंह सोलंकी तथा गेंदालाल पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सविता पटेल द्वारा किया गया।
