8.5 C
London
Thursday, January 15, 2026
Homeराष्ट्रीयवाराणसी में शुरू हो रहे विश्व के सबसे लंबे क्रूज़ के किराए...

वाराणसी में शुरू हो रहे विश्व के सबसे लंबे क्रूज़ के किराए में खरीद लेंगे गाड़ी, जान लें किराया

Published on

हम भारतीयों का सपना विदेश घूमने का होता है, जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा देश हम अपनी लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं। लेकिन शायद अब ये सपना एक क्रूज के लिए भी हो सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, वाराणसी में शुरू होने वाले दुनिया के सबसे लंबे और लग्जरी रिवर क्रूज की, जिसकी शुरुआत कल के उद्घाटन से हो जाएगी। इस बेहतरीन क्रूज को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर इस सफर की शुरुआत करेंगे। अगर आप भी क्रूज में जाना चाहते हैं और टिकट बुक से लेकर रूट के बारे में पता करना चाहते हैं, तो ये लेख आपको जरूर पढ़ना चाहिए। यहां हम आपको टिकट की जानकारी भी दे रहे हैं, जिसका किराया सुन कान पर हाथ रख लेंगे। चलिए जानते हैं इस क्रूज के बार में।

51 दिन का सफर –
आपने सही सुना ‘एमवी गंगा विलास’ का पांच या दस दिन का सफर नहीं करीबन 51 दिनों का सफर हैं। गंगा रिवर क्रूज भारत और बांग्लादेश के करीबन 5 राज्यों और लगभग 27 नदी प्रणालियों से होते हुए जाएगा। इसमें 3, 200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया जाएगा। इस सफर के जरिए आप भारत के कई हिस्सों का दीदार कर पाएंगे और उन्हें करीब देखने का भरपूर मौका भी मिलेगा।

भारत से लेकर बांग्लादेश घूमना –
इस बेहतरीन क्रूज में भारत के कई शहरों को दिखाने के साथ-साथ बांग्लादेश की भी कई जगहों को देख पाएंगे। इस सफर में विश्व विरासत वाली साइट, नेशनल पार्क, नदी, घाट, उत्तर प्रदेश में वाराणसी, ओड़िशा में भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बिहार में पटना, झारखंड से साहिबगंज, असम में गुवाहाटी, बांग्लादेश में ढाका जैसे हजारों स्थलों पर घूम पाएंगे।

क्या-क्या हैं लग्जरी सुविधाएं –
कहते हैं कि इस क्रूज में विदेशी क्रूज से भी कई ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध हैं। क्रूज में करीबन 18 सुइट हैं। इस जहाज में स्थित अगर लग्जरी सुविधाओं के बारे बताएं तो यहां शानदार और बेहतरीन रेस्तरां, स्पा और सनडेक भी हैं। रेस्तरां में भारतीय डिशेस के अलावा आपको विदेशी डिशेस का भी काउंटर देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा टॉप डेक पर आउटडोर सिटिंग के साथ-साथ कॉफी टेबल भी है। इस क्रूज में लग्जरी बाथरूम, फ्रेंच बालकनी, डीलक्स रूम, स्पोर्ट्स रूम और फिटनेस रूम भी है।

क्या है टिकट का किराया –
अगर आप कुछ बेहतरीन और लंबे क्रूज में सफर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस क्रूज के लिए आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। यहां के लिए आपको Antra Cruises/Antara Luxury River Cruises की वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी पसंद के हिसाब से रूम बुक कर सकते हैं। वेबसाइट पर बुकिंग के दौरान आपको अपनी जानकारी देनी पड़ेगी, इसके बाद टिकट बुक कर सकते हैं। एक रात का किराया 25 हजार से 50 हजार के बीच है, वहीं 51 दिन का किराया 12.59 लाख रुपए आएगा, इस क्रूज पर देशी या विदेशी कोई भी घूम सकता है।

Latest articles

महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने भेल पर केंद्रित रही अहम बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

बोट क्लब से सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, 1.5 लाख खिलाड़ी मैदान में

भोपाल।मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ सोमवार रात...

भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़

भोपाल।मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश...

एम्स भोपाल–आईआईटी इंदौर बनाएंगे दुनिया की पहली  एआई आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे यूनिट

भोपाल।सड़क हादसों और ग्रामीण इलाकों में घायल मरीजों की जान अब समय पर जांच...

More like this

महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने भेल पर केंद्रित रही अहम बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

सोमनाथ मंदिर में पूजा, पीएम मोदी बोले—आस्था को कोई मिटा नहीं सका

सोमनाथ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर...

जयपुर में ‘मौत’ बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार ऑडी! रईसजादे की रेसिंग ने उजाड़ा घर, 1 की मौत, 4 की हालत नाजुक

गुलाबी नगरी जयपुर का मानसरोवर इलाका शुक्रवार की रात एक खौफनाक मंजर का गवाह...