18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeग्लैमरदर्द से चीखती मां को देख दहल जाती थीं राखी सावंत, भाई...

दर्द से चीखती मां को देख दहल जाती थीं राखी सावंत, भाई ने बताया सलमान खान से क्या हुई बात

Published on

राखी सावंत की मां जया भेड़ा अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने बीती रात दम तोड़ दिया। मुंबई के अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए भर्ती एक्ट्रेस की मां का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हुआ, जिस वजह से उनकी जान चली गई। इस वाकये के बाद राखी सावंत का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, अब कैमरे के सामने उनके भाई राकेश सावंत ने भी आकर कई अहम बातें बताई हैं। 73 वर्ष की जया भेड़ा ने आनंद सावंत नाम के शख्स से दूसरी शादी की थी। हालांकि वह भी अब नहीं हैं। 2012 में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी।

राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने ‘ईटाइम्स टीवी’ से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 26 जनवरी की रात 8:30-9:00 के बीच उनकी मां गुजर गईं। इस दुख भरे माहौल में बहन राखी से एक्टर सलमान खान ने फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी। राकेश का कहना है कि वह एक्टर के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उनकी काफी मदद की। राकेश ने बताया, ‘यह कल रात लगभग 8:30 बजे हुआ और जैसा कि सभी जानते हैं कि वह ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थी और वो पूरे शरीर में फैल गया था। वह क्रिटिकेयर अस्पताल और मलाड के बालाजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं। कल, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हुआ और हार्ट ने भी काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद उनका निधन हो गया।’

राखी के भाई ने किया मां की हालत का जिक्र
अपनी मां जया के बारे में बात करते हुए, राकेश ने कहा कि वह बहुत दर्द में थी लेकिन अब एक बेहतर जगह पर है। उन्होंने कहा, ‘पिछली बार उन्होंने मुश्किल लड़ाई लड़ी और ठीक होकर हमारे पास वापस आ गईं, लेकिन इस बार यह भगवान की इच्छा थी। वह उन्हें और ज्यादा दर्द में नहीं देखना चाहते थे और हम सभी को भी लगता था कि मां ने बहुत कुछ सहा है। वह दर्द से चीखती थी और यह देखकर दिल दहल जाता था। हमें राहत मिली है कि वह इस दर्द से मुक्ति पा चुकी हैं, जिसे वह इतने लंबे समय से झेल रही थीं। अब, वह भगवान के पास चली गई हैं और वह एक बेहतर जगह पर है, भगवान उन्हें शांति दे।

सलमान खान ने लिया राखी का हालचाल
राकेश ने आगे खुलासा किया कि इंडस्ट्री से हर कोई उन्हें फोन कर रहा है और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। उन्होंने सलमान खान को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, ‘इंडस्ट्री से हर कोई हमें फोन कर रहा है और अपनी संवेदना दे रहा है। सलमान भाई ने भी फोन कर राखी से बात की। मां और राखी की मदद करने वाले सभी लोग पहुंच गए हैं। खासतौर पर सलमान सर की बदौलत मेरी मां तीन साल और जिंदा रहीं क्योंकि उन्होंने उनका ऑपरेशन करवाया और सारा खर्च उठाया था। बिग बॉस के मेकर्स से लेकर हर कोई उन्हें अपनी संवेदनाएं दे रहा है क्योंकि मां ने भी फिल्मों में काम किया था और बिग बॉस किया था, उन्होंने मेरी फिल्म में काम किया था जिसमें राजेश खन्ना सर थे। इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें प्यार दे रहा है।’

राखी सावंत की मां का अंतिम संस्कार
अपनी मां के बेहद करीब राखी कल रात निधन के बाद एक वीडियो में फूट-फूट कर रोती नजर आईं। राकेश ने खुलासा किया कि राखी कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं क्योंकि उन्होंने अपने सहारे को खो दिया है। ‘राखी नियंत्रण से बाहर है, उसे नहीं पता कि क्या करना है क्योंकि मां उसके लिए सब कुछ थी। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम कभी मां के बिना रहेंगे। हमें नहीं पता कि आगे क्या करना है और हम दोनों ब्लैंक हैं। हमारी मां पूरा घर संभालती थीं। अब हम अंतिम संस्कार की व्यवस्था देख रहे हैं। अब भगवान ने बुलाया है तो वह हमारी मां की देखभाल करेंगे। मेरी मां राखी की रीढ़ थीं, अब राखी परिवार की मुखिया हैं और उन्हें हमारी देखभाल करनी है। उस जगह को भरने में कुछ समय लगेगा।’

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this