अब अविनाश चंद्रा संभालेंगे जीएम एचआर का काम

भोपाल

भेल भोपाल कारखाने के महाप्रबंधक टीसीबी अविनाश चन्द्रा को मानव संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । मिलनसार भी और तेज तर्रार अफसर के रूप में श्री चन्द्रा की अलग ही पहचान है । टीसीबी विभाग में रिकार्ड उत्पादन का काम को अंजाम देने के बाद भेल के मुखिया ने उन्हें मानव संसाधन विभाग का मुखिया बनाकर अपना भरोसा जताया है । साफ जाहिर है कि नेताओं को कैसे भरोसे में लायें और उत्पादन की गति भी तेज रहे इसकी बड़ी जवाबदारी उन्हें सौंपी गई है । अगले दो माह वित्तीय वर्ष 2022-23 चुनौती भरा है इस लिहाज से सबको साधना मानव संसाधन विभाग के लिये कठिन जरूर है लेकिन मुश्किल भरा नहीं ।

यूं तो इसको लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं । महाप्रबंधक श्री बेहरा को रांची स्थित हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन की एक सरकारी कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया है हालांकि वह मानव संसाधन विभाग का काम भी देखते रहेंगे लेकिन यूनिट से बाहर भेजने के कारण यह जवाबदारी श्री चन्द्रा को सौंपी गई है । खबर है कि श्री बेहरा दिल्ली में एक्सटेंशन लेने की पूरी कोशिश कर रहे हैं यदि उन्हें इसमें सफलता मिल गई तो श्री चन्द्रा को पूरा प्रभार दिया जायेगा । अब देखना यह है कि वह उत्पादन के पीक पीरियेड में इस जवाबदारी को कैसे निभाते हैं ।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल के अफसर पर जांच कमेटी मेहरबान

भोपाल कुछ माह पहले भेल कारखाने के स्विचगियर विभाग के एक प्रबंधक स्तर के अधिकारी …