भेल कारखाने में टैंकर वाले के बल्ले—बल्ले

बीएचईएल भोपाल कारखाने में भी कुछ अफसरों की मिलीभगत से एक ठेकेदार के बल्ले—बल्ले है, उसे लाभ पहुंचाने अपफसर उसकी मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दरअसल मामला कुछ इस तरह है कि एक ठेकेदार को कारखाने में पीने के पानी की सप्लाई का ठेका दे डाला। अब टैंकर तो छह चक्के के टायर वाला चाहिए था और ठेकेदार ने लगा दिया चार चक्के का। जो संबंधित विभाग के नियम में आता है। नियमों की धज्जियां उडाते हुए उसे चक्के का रेट छह चक्के का दिया जा रहा है। उसे बड़ा लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। यह टैंकर पूरी फैक्ट्री में पानी सप्लाई का काम करता है। अब तो जब बड़े साहब जांच कराएंगे तब ही पता चल पाएगा कि मामला क्या है।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल एम्पलाईज को आपरेटिव सोसायटी बंद होने की कगार पर

भोपाल एक समय बीएचईएल प्रबंधन ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए बीएचईएल एम्पलाईज को आपरेटिव …