जब कांग्रेस सांसदों को मुस्कुराते हुए लोकसभा स्पीकर ने कह दिया, भारत जुड़ा हुआ है

नई दिल्ली

लोकसभा में आज राहुल गांधी ने गौतम अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उनपर अडानी के पुराने रिश्ते का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार ने अडानी की मदद की। हालांकि जब राहुल गांधी जब अपना भाषण समाप्त करके बैठ रहे थे तो कांग्रेस सांसद भारत जोड़ो- भारत जोड़ो का नारा लगाने लगे। इसपर चुपचाप राहुल का भाषण सुन रहे स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस सदस्यों को झिड़कते हुए कहा कि भारत जुड़ा ही हुआ है। बैठ जाइए। जैसे ही राहुल गांधी ने भाषण देकर बैठे कांग्रेस से सदस्य भारत जोड़ो-भारत जोड़ो का शोर मचाने लगे। इसपर बिरला ने कहा कि भारत जुड़ा हुआ है, चिंता मत करो।

बिरला ने पूरे भाषण के दौरान राहुल गांधी की बातों को सुना। बिरला ने सत्ता पक्ष के आपत्तियों के बावजूद राहुल को बोलने का मौका दिया। हालांकि राहुल गांधी जब पीएम मोदी और अडानी की एकसाथ बैठी तस्वीरें लोकसभा में दिखाने लगे। इसपर लोकसभा स्पीकर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह के पोस्टर मत दिखाइए। जब राहुल पोस्टर दिखा रहे थे तो बीजेपी के सदस्य भी आपत्ति जताने लगे। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने राहुल को पोस्टर दिखाने से मना कर दिया।

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : कॉलेज में घुसकर बदमाशों ने लहराई तलवार, छात्रों को गाली दी, छात्राओं से की छेड़छाड़

सीहोर, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बदमाश बेखौफ होकर धारदार हथियारों के साथ घूम …