टीवी डिबेट देखकर हुई इंप्रेस, FB पर फ्रेंड रिक्वेस्ट… पत्रकार के साथ 56 साल की उम्र में ऐसे शुरू हुई थी IAS की प्रेम कहानी

भोपाल

एमपी में सीनियर पत्रकार और आईएएस की लव स्टोरी काफी चर्चित है। कहा जाता है कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। यह पत्रकार राकेश पाठक और आईएएस शैलबाला मार्टिन के प्यार में दिखता है। दोनों के बीच प्यार जब परवान चढ़ रहा था, तब आईएएस शैलबाला मार्टिन 56 साल की थीं। वहीं, पत्रकार राकेश पाठक उस समय 57 साल के थे। अप्रैल 2022 में दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की घोषणा की थी। जून 2022 में दोनों ने शादी रचा ली थी। हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दोनों ने बताया है कि कैसे उनके बीच प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी।

टीवी डिबेट देखकर हुई इंप्रेस
IAS शैलबाला मार्टिन ने इंटरव्यू में कहा कि मैं पॉलिटिक्ल चीजों में बहुत रुचि रखती हूं। साथ ही टीवी डिबेट देखती हूं। टीवी डिबेट के दौरान ही मैं राकेश पाठक को सुनता था। मैं इनको टीवी पर खूब सुनता था। उस वक्त तक ऐसा कुछ नहीं था। हम एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे। इनके विचार से हम प्रभावित थे। इस दौरान फेसबुक पर यह यू नो मी मुझे यह दिखे। मुझे लगा कि यह वही शख्स हैं तो मैंने इन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। इससे पहले हमारा इनसे कोई परिचय नहीं था।

मुलाकात में पता चला कि इन्होंने अभी तक शादी नहीं की
वहीं, पत्रकार राकेश पाठक ने इंटरव्यू में आगे कहा कि हमलोग फेसबुक से ही आपस में जुड़े। हमने देखा कि हम दोनों के विचार मिल रहे हैं। साथ ही हम सेक्युलर विचारधारा के लोग हैं। इसके बाद दोनों के फोन नंबर एक्सचेंज हुए और बात शुरू हो गई। फिर हम दोनों औपचारिक रूप से मिले, जैसे एक पत्रकार और अधिकारी की मुलाकात होती है। उसी बातचीत के दौरान हमें पता चला कि इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। उस समय इनकी उम्र 56 साल थी। फेसबुक के जरिए हम दोनों एक-दूसरे बारे में ज्यादा नहीं जानते थे। बातचीत आगे बढ़ी तो हमें पता चला कि यह दूसरों से बिल्कुल अलग हैं।

कोरोना में बहुत चिंता करती थीं मेरी
डॉक्टर राकेश पाठक ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हम अपने साथियों के साथ ग्वालियर में काम कर रहे थे। इस दौरान आईएएस शैलबाला मार्टिन हमारी बहुत चिंता करती थीं। मुझसे कहती थीं कि डॉ पाठक आप क्यों इतना जोखिम मोल रहे हैं। उसी टाइम मुझे लगा कि इनके मन में मेरे प्रति कोई चिंता का भाव है। इसी के बात चीजें आगे बढ़ती गईं और हम दोनों ने सोचना शुरू कर दिया कि जिंदगी आगे एक साथ बिताई जा सकती है। अपने परिवार के सामने हम दोनों ने अपनी बातें रखीं। सभी लोगों का साथ मिला और हम एक साथ हैं।

इन खूबियों की वजह से की पसंद
आईएएस शैलबाला मार्टिन अप्रैल में 58 साल की हो जाएंगी। वहीं, पत्रकार राकेश पाठक अभी 59 साल के हैं। शैलबाला मार्टिन ने इस इंटरव्यू में बताया कि किन खूबियों की वजह हमने इन्हें पसंद किया है। इनमें सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये एक बेहतरीन इंसान हैं। साथ ही बहुत प्रेम से भरे हुए शख्स हैं। ये इनकी सबसे बड़ी खूबी है जो मुझे पसंद आई। इनके अंदर कुछ बनावटीपन नहीं है। फेसबुक पर जाकर हम इनके पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स को पढ़ती थी। उससे मुझे पता चला कि ये कैसे हैं।

पत्रकार राकेश पाठक की दूसरी शादी
दरअसल, शैलबाला मार्टिन के साथ राकेश पाठक की दूसरी शादी है। उनकी पत्नी का निधन कैंसर से 2015 में हो गया था। साथ ही इनकी दो बेटियां भी हैं। राकेश पाठक ने कहा कि शैलबाला मार्टिन भी बहुत सहज हैं। शैलबाला जी बहुत केयरिंग हैं। हमारी बेटियां चाहती थीं कि हम दोबारा नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत करें। बेटियां ही टोकती थीं कि आप कोई ढूंढ लें। बेटियों को इनके बारे में तब पता चला कि जब इन्होंने ग्वालियर में हमारे घर के पते पर बर्थडे केक भेज दिया था।

About bheldn

Check Also

‘माहौल खराब किया तो दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे…’ उपद्रवियों को SDM ने दिया अल्टीमेटम

भोपाल, संसद से वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड …