14.1 C
London
Thursday, November 13, 2025
HomeUncategorizedUS, नॉर्वे के बाद ऑस्ट्रेलिया से मिला अडानी को बड़ा झटका! क्या...

US, नॉर्वे के बाद ऑस्ट्रेलिया से मिला अडानी को बड़ा झटका! क्या ग्रीन एनर्जी का पैसा कोयले में जा रहा था?

Published on

नई दिल्ली

गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कदम-कदम पर उन्हें चुनौतियां मिल रही हैं। यूएस शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से हर कोई अडानी ग्रुप को लेकर सतर्कता बरत रहा है। निवेशक सोच-समझकर कदम उठा रहे हैं। अब अडानी क्रेडिट फैसिलिटीज को लेकर एक खबर आई है। कुछ दिन पहले आपने एक खबर सुनी होगी। नॉर्वे के सबसे बडे़ पेंशन फंड केएलपी ने अडानी ग्रीन एनर्जी में अपने सारे शेयर बेच दिए थे। ये शेयर इन चिंताओं के बीच बेचे गए कि इसने अनजाने में हिस्सेदारी के माध्यम से दुनिया की कुछ सबसे प्रदूषणकारी गतिविधियों को फाइनेंस करने में मदद की। 10 फरवरी की एक पब्लिक फाइलिंग से यह स्पष्ट हुआ कि अडानी अपनी ग्रीन कंपनियों के शेयर उस क्रेडिट फैसिलिटी में गिरवी रख रहे थे, जो अडानी एंटरप्राइजेज के जरिए ऑस्ट्रेलिया में कारमाइकल कोयला खदान को फाइनेंस करने में मदद कर रही थी।

Trulli

केएलपी (KLP) के रिस्पांसिबल इन्वेस्टिंग के हेड किरण अजीज ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘केएलपी ने अपने पोर्टफोलियो से कोयले को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। इसलिए कारमाइकल प्रोजेक्ट में कोई भी इनडायरेक्ट फाइनेंसिंग ‘हमारी प्रतिबद्धताओं के उल्लंघन’ की तरह होगा।’

इन्वेस्टर्स को हो रहा यह दुख
यूएस शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट जारी की थी। इसमें शेयरों में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए गए थे। इसके बाद से निवेशकों ने जमकर अडानी के शेयर बेचे। लेकिन ESG यानी एनवायर्नमेंटल, सोशल और गवर्नेंस मैंडेट वाले निवेशकों का दुख अलग है। उन्हें अब पता चल रहा है कि उनके ग्रीन डॉलर्स अप्रत्यक्ष रूप से सबसे गंदे जीवाश्म ईंधन को सपोर्ट कर रहे थे।

कारमाइकल को जा रही थी फंडिंग
अडानी ग्रुप को 2020 से ट्रैक कर रहे एंथ्रोपोसीन फिक्स्ड इनकम इंस्टीट्यूट के सीईओ उल्फ एरलैंडसन ने कहा, ‘अडानी ग्रुप के दूसरे हिस्सों में निवेश कारमाइकल की फंडिंग में भी जा रहा था।’ ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, ईएसजी के लक्ष्यों को प्रमोट करने वाले यूरोपीयन यूनियन में रजिस्टर्ड 500 से अधिक फंड्स के पास प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अडानी के शेयर हैं।

70% गिर चुका है शयर
अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत में इस साल 70 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, इसका कर्ज भी कम हुआ है। कंपनी की तीसरी तिमाही में शुद्ध आय एक साल पहले की तुलना में दोगुने से अधिक रही है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई पर यह शेयर 2.02 फीसदी या 12.45 रुपये बढ़कर 628.90 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 3,048 रुपये और निम्न स्तर 591 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 99,619.80 करोड़ रुपये है।

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

बीएचईएल हरिद्वार में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम

भेल हरिद्वार ।(बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ)हरिद्वार, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक जीवन...