सीहोर
कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसमें लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। महोत्सव में चारों ओर अव्यवस्था के बीच तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के कथित चमत्कार पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। श्रद्धालुओं की मौतें हो रही हैं और छीनाझपटी की घटनाएं सामने आ रही हैं। दूसरी ओर, प्रदीप मिश्रा का कहना है कि लोग उनके आयोजन को असफल करना चाह रहे हैं। आरोपों के जवाब में पंडित प्रदीप मिश्रा मंच से चेतावनियां दे रहे हैं।
पांच दिन में पांच मौतें
रुद्राक्ष महोत्सव में पांच दिन में पांच मौतें हो चुकी हैं। सोमवार को झांसी से आई एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हुई तो देर रात एक पुलिसकर्मी ने हार्ट अटैक के बाद दम तोड़ दिया। इससे पहले दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
महिला ने लगाया मिर्ची पिलाने का आरोप
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आई एक महिला ने समिति के लोगों पर मिर्ची पाउडर पिलाने का आरोप लगाया है। नीमच के मनासा की रहने वाली महिला ने इसकी शिकायत थाने में की है। महिला का कहना है कि समिति के लोग उसे पकड़कर कार्यालय ले गए। उन्होंने उससे सोने की चेन मांगी। मना करने पर उसके साथ मारपीट की और घरवालों को फोन लगाकर 50 हजार रुपये मांगे।
चमत्कार भी फेल
इसस पहले शुक्रवार को कुबेरेश्वर धाम में एक बच्चे की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र से इलाज के लिए आया तीन वर्षीय बच्चा सेरेब्रल पाल्सी नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। उसके माता-पिता उसे कुबेरेश्वर धाम इस उम्मीद में लेकर आए थे कि रुद्राक्ष से वह ठीक हो जाएगा। शुक्रवार को जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
उम्मीद से ज्यादा लोगों को बुलावा
रुद्राक्ष महोत्सव में अव्यवस्थाओं को लेकर सीहोर प्रशासन ने भी आयोजन समिति को कटघरे में खड़ा किया है। महोत्सव के पहले दो दिन श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते भोपाल-इंदौर हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। जिला प्रशासन ने कहा था कि उसे पांच-छह लाख लोगों के आने की जानकारी दी गई थी। प्रशासन ने दस लाख लोगों के लिए इंतजाम किए थे, लेकिन बीस लाख से ज्यादा लोग आ गए। इसका कारण यह था कि आयोजन समिति ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को खुला आमंत्रण दिया।
धमकी दे रहे प्रदीप मिश्रा
कुबेरेश्वर धाम पर लग रहे आरोपों के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा मंच से धमकी दे रहे हैं। अव्यवस्थाओं का आरोप लगाने वाले श्रद्धालुओं को चेतावनी देते हुए उन्होंने शनिवार को कहा कि लोग आयोजन को फेल कराना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पुलिस के हवाले किया जाएगा।