18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराष्ट्रीयदुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के, देख लें...

दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के, देख लें इस लिस्ट में कहीं आपके शहर का नाम तो नहीं

Published on

नई दिल्ली

साल 2022 में दुनिया का 8वां सबसे प्रदूषित देश भारत रहा। साल 2021 में भारत 5वें स्थान पर था। चिंता की बात यह भी है कि भारत के लोग विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से सात गुना जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। मंगलवार को सामने आई स्विस संस्था IQAir की ‘वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी’ रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

रिपोर्ट में 2022 के प्रदूषण के आधार पर 131 देशों का आकलन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 20 शहरों में 19 एशिया के हैं, जिनमें 14 भारतीय शहर हैं। टॉप 50 प्रदूषित शहरों में 39 भारत के हैं। भारत का सबसे प्रदूषित शहर राजस्थान का भिवाड़ी रहा। महानगरों में सबसे प्रदूषित दिल्ली रही है। प्रदूषित राजधानियों में नई दिल्ली दूसरे पायदान पर है। साल 2021 में यह सबसे प्रदूषित थी।

भारत के करीब 60% शहरों में प्रदूषण WHO के मानकों से सात गुना अधिक है। साल 2022 में भारत में हवा में प्रदूषण नापने की इकाई PM2.5 में कुछ गिरावट आई है। इसका स्तर 53.3 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर रहा। यह 2021 (58.1 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर) की तुलना में थोड़ा कम है। साल 2022 में ही भारत ने नैशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के लक्ष्य में बदलाव किया और 2026 तक प्रदूषण में 40% कमी करने की बात कही थी।

ग्रीनपीस इंडिया के कैंपेन मैनेजर अविनाश चंचल का कहना है कि वायु प्रदूषण भारत के लिए बड़ा खतरा है। सरकार को इसे कम करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उद्योगों, गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सख्त नियमों की जरूरत है। इसके साथ ही सरकार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में निवेश करने की जरूरत है।

8वां सबसे प्रदूषित देश भारत

क्रम संख्यादेशप्रदूषण का स्तर (PM 2.5)
1.चाड89.7
2.इराक80.1
3.पाकिस्तान70.9
4.बहरीन66.6
5.बांग्लादेश65.8
6.बुर्किना फासो63
7.कुवैत55.8
8.भारत53.3
9.इजिप्ट46.5
10.ताजिकिस्तान46

सबसे प्रदूषित शहर

क्रम संख्याशहरप्रदूषण का स्तर (PM 2.5)
1.लाहौर (पाकिस्तान)97.4
2.होटन (चीन)94.3
3.भिवाड़ी(भारत)92.7
4.दिल्ली (भारत)92.6
5.पेशावर(पाकिस्तान)91.8
6.दरभंगा (बिहार)90.3
7.आसोपुर (बिहार)90.2
8.अन जामेना (चाड)89.7
9.नई दिल्ली (दिल्ली)89.1
10.पटना (बिहार)88.9
11.गाजियाबाद (यूपी)88.6
12.धारूहेड़ा (हरियाणा)87.8
13.बगदाद (इराक)87.7
14.छपरा (बिहार)85.9
15.मुजफ्फरनगर (यूपी)85.5
16.फैसलाबाद(पाकिस्तान)85.4
17.ग्रेटर नोएडा(यूपी)83.2
18.बहादुरगढ़ (हरियाणा)82.2
19.फरीदाबाद (हरियाणा)79.7
20.मुजफ्फरपुर (बिहार)86.7

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटा 9 मज़दूर लापता सड़कें बंद बचाव कार्य जारी

यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटा 9 मज़दूर लापता सड़कें बंद बचाव कार्य जारी,उत्तराखंड में...

Weather Forecast: 29 जून 2025 को देश के 27 राज्यों में बारिश का अलर्ट, गुजरात-उत्तराखंड में ऑरेंज चेतावनी

Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार 29 जून...