ईडी ने किया एक मेगावाट क्षमता वाले रोटरी मेन मोटर जनरेटर प्रणाली को ग्राहक के सुपुर्द

झांसी

बीएचईएल, भोपाल में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत विनय निगम, कार्यपालक निदेशक बीएचईएल, भोपाल एवं झांसी ने एक मेगावाट क्षमता वाले रोटरी मेन मोटर जनरेटर प्रणाली को ग्राहक को सुपुर्दगी हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर सभी महाप्रबंध तथा वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे । इस उत्पाद का ग्राहकों की उपस्थिति में अत्यंत कठिन परीक्षण सफल रहा और लगभग 2500 घण्टे तक इस मशीन का गहन परीक्षण किया गया । बीएचईएल, भोपाल द्वारा विकसित इस मशीन में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है ।

सलाहकार समिति की बैठक आज
भोपाल। यूनियन चुनाव के बाद भेल नगर सलाहाकार समिति कि बैठक शनिवार को नर्मदा गेस्ट हाऊस में दोपहर 3 बजे आयोजित की गई हैं।
इस बैठक में यूनियन प्रतिनिधि टाउनशिप में सुधार के संबंध में सुझाव देंगे। इस बैठक में भेल की प्रतिनिधि यूनियन बीएमएस,एचएमएस ,ऐबू और सीटू और प्रबंधन के अधिकारी भी शामिल होंगे ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …