12.2 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयइस्लामिक स्टेट चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी मारा गया, तुर्की का दावा-...

इस्लामिक स्टेट चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी मारा गया, तुर्की का दावा- सीरिया में घुसकर किया ऑपरेशन

Published on

नई दिल्ली,

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी को मार दिया गया है. तुर्की के राष्ट्रपति रैचप तैयप एर्दोगन ने बताया कि उनकी खुफिया एजेंसियों ने सीरिया में घुसकर उसका खात्मा किया है. एर्दोगान ने टीआरटी को एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि खुफिया एजेंसियां लंबे समय से आईएसआईएस चीफ के पीछे लगी हुई थीं. सीरिया में एक ऑपरेशन में अल कुरैशी को मार गिराया.

एर्दोगन ने टीआरटी तुर्क को बताया कि इस्लामिक स्टेट के इस आतंकी को 29 अप्रैल की रात तुर्की एमआईटी खुफिया एजेंसी के ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया. हालांकि तुर्की के इस दावे पर अबतक इस्लामिक स्टेट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि हम आतंकी संगठनों पर बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई जारी रखने वाले हैं. तुर्की लंबे समय से सीरिया के भीतर घुसकर इस्लामिक स्टेट से लड़ता रहा है. उसका इरादा अपने देश की सीमा और सीरिया के बीच एक बफर जोन बनाने का है, जहां सीरियाई शरणार्थियों को बसाया जा सके.

तुर्की का ये ऑपरेशन कहां हुआ?
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि सीरिया में इस ऑपरेशन को जहां अंजाम दिया गया, वह जगह तुर्की की सीमा से काफी करीब है. इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि आतंकी को चारों ओर से घेरकर ढेर किया गया. हालांकि, अभी तक ISIS चीफ की मौत के अलावा आधिकारिक तौर पर कोई और जानकारी नहीं दी गई है.

कौन था अबू-हुसैन-अल-कुरैशी?
अबू-हुसैन-अल-कुरैशी साल 2013 में इस्लामिक स्टेट में शामिल हुआ था, जिसने अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी के मारे जाने के बाद आईएस का नेतृत्व संभाला. इस्लामिक स्टेट के मीडिया की ओर से ऑडियो मैसेज के जरिए आईएस प्रवक्ता अबू उमर अल-मुजाहिर द्वारा कुरैशी को खलीफा घोषित किया गया था.

अबू अल हुसैन को इस्लामिक स्टेट के वफादार और अनुभवी सदस्य के रूप में बताया गया था. इराकी मीडिया ने 27 फरवरी को अबू अल हुसैन की हत्या की सूचना दी, लेकिन अधिकारियों द्वारा इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की गई. इराकी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इराक, तुर्की और अमेरिकी खुफिया एजेंसियां अबू अल हुसैन अल हुसैनी की पहचान करने के लिए एक-दूसरे का सहयोग कर रही थीं.

 

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

Trump Tariffs:अमेरिका ने भारत पर 100% टैरिफ लगाने की अपील की: ट्रम्प ने G-7 देशों को रूस पर दबाव बनाने के लिए कहा

Trump Tariffs:एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बता रहे...

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को मिलेगा फायदा

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को...