‘चार्जशीट में आपका नाम गलती से जुड़ गया था’, AAP सांसद संजय सिंह को ईडी ने चिट्ठी लिखकर जताया खेद

नई दिल्ली,

दिल्ली आबकारी मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम भी जोड़ लिया था. संजय सिंह ने दावा किया है कि अब ईडी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर खेद जताया है. ईडी ने कहा कि आपका नाम गलती से चार्जशीट में जुड़ गया था.

इससे पहले जब ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जुड़ा था तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वो ईडी के खिलाफ आपराधिक मानहानि केस करेंगे. संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उन्हें संसद में दिए गए भाषण की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर को संसद में ईडी-सीबीआई पर भाषण दिया था और इस साल छह जनवरी को ईडी की चार्जशीट में उनका नाम आया था.

 

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : कॉलेज में घुसकर बदमाशों ने लहराई तलवार, छात्रों को गाली दी, छात्राओं से की छेड़छाड़

सीहोर, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बदमाश बेखौफ होकर धारदार हथियारों के साथ घूम …