मेरा ईश्वर कहता है कि मैं वो केस वापस ले लूं, नवाजुद्दीन के लिए पत्नी आलिया ने लिखा लंबा-चौड़ा खत

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी अलग होने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं और नवाज के दोनों बच्चे अपनी मां आलिया के साथ रहते हैं। जहां नवाजुद्दीन अपने परिवार के मामले में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं, वहीं आलिया रह-रहकर कुछ न कुछ बोलती रहती हैं और साथ ही पोस्ट भी करती हैं, जैसा कि उन्होंने हाल ही में किया। आलिया ने पति नवाज के नाम एक नोट लिखा है।

Aaliya Siddiqui ने इंस्टाग्राम पर पति नवाज के नाम खत लिखा है, ‘हैलो नवाज़…..नवाज़ ये खत तुम्हारे लिए है मैंने कई जगह सुना और पढ़ा है की जिन्दगी चलते रहने का नाम है। हमारे बीच जो कुछ भी हुआ पिछले कुछ महीनों में, मै उन सब चीजों को भूलाकर अपने ईश्वर पे आस्था रखकर उनकी प्रेरणा से खुद की गलतियों की माफी मांगते हुऐ, तुम्हारी गलतियों को माफ करते हुए आगे बढ़कर भविष्य को बेहतर आकर देने की कोशिश करूंगी। अतीत में फंस कर रह जाना किसी भी चक्रव्यूह में फंस जाने से कम नहीं होता। इसलिए इस अतीत को पीछे छोड़कर ऐसी गलतियों को फिर से न दोहराने के वादे के साथ हम बच्चों के भविष्य को एक..’

‘मेरा परमात्मा मुझे कहता है’
उन्होंने आगे लिखा, ‘आप एक अच्छे पिता है और उम्मीद है की आप आगे भी एक अच्छे पिता होने के सारे कर्तव्य निभाते रहेंगे। उन्हें एक अच्छा व बेहतर भविष्य देने का हर एक प्रयास करेंगे। मेरी सारी लड़ाई सिर्फ हमारे बच्चों के लिए थी। उनके चेहरे पे मुस्कुराहट का साइज देख कर मेरे सारे गुस्से, सारे चिंता के विषयों ने अपना आकार समेट लिया है। नवाज़ हमने साथ में एक लंबा समय बिताया है जीवन में कई बार उतार- चढ़ाव देखे हैं और सब परिस्थियों में जीत हासिल की। इसीलिए मुझे उम्मीद है अभी तुम अपने करियर को एक बहुत ऊंचे आयाम तक ले जाओगे। मैं मेरे ईश्वर से प्रार्थना करती हूं की वो तुम्हे सफलता के नए मानकों से नवाज़े बीते कुछ वक्त ने मेरे सोचने और समझने के तरीके को एक अलग दिशा दी है। मेरे ईश्वर ने मुझे हर वक्त एक बेहतर इंसान बनने की सीख दी है। इसलिए मेरे परमात्मा और मेरे अंदर का इन्सान मुझे अब हर वक्त ये बोलता है की मैने आप पे या आपकी फैमिली पे जो भी केस किए हैं उन्हें में वापस ले लूं।’

‘मैं वो सारे केस वापस ले लूं’
आलिया ने लिखा, ‘इसलिए ईश्वर की शक्ति और मार्गदर्शन से में वो सारे केस वापस ले रही हूं। मुझे आपसे किसी भी रूप की कोई भी आर्थिक मदद नही चाहिए और ना ही मैं उसकी कोई उम्मीद रखती हूं। भगवान ने अगर यह जीवन दिया है तो वो मुझे भविष्य में जीवन जीने का कोई मार्ग जरूर दिखाएंगे। मेरे कर्म मुझे एक अच्छा भविष्य निर्धारित करने में मेरी मदद करेंगे। सिर्फ एक बात जो आपका और मेरे हिस्से का घर है उसमे मैं अपने हिस्से का बेच कर मे मेरी फिल्म बनाने के दौरान लोगों को पैसे से लेकर किए गए वादों का भुगतान करना चाहूंगी। क्योंकि मेरे अंदर का इन्सान मुझे किसी के भी साथ कोई भी बेईमानी करने की इजाजत नहीं देता है। इस लिए मैं उनका भूगतान करके मुक्त होना चाहती हूं। आखिरी में बस यही दुआ है की आपका स्वास्थ सही रहे, आपके परिवार का स्वास्थ सही रहे आप बच्चों का अच्छे से ख्याल रखे बस यही प्रार्थना है। हम अच्छे पति-पत्नी नही बन सके पर उम्मीद है हम एक अच्छे माता पिता बनेंगे।’

अंत में कुछ ऐसा कहा
अंत में आलिया ने लिखा, ‘बाकी इस जीवन जो हुआ उसके लिए एक दूसरे को माफ करते हैं और जीवन की सड़क पर कदम आगे बढ़ाते हैं। आप सदैव खुश रहें। आलिया!’

About bheldn

Check Also

सोनू सूद ने रोटी पर थूकने वाले की ‘शबरी के बेर’ से की तुलना, लिया भगवान राम का नाम तो कंगना रनौत भी तिलमिला गईं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ढाबे वाला …