8.7 C
London
Friday, December 5, 2025
Homeराज्यपुडुचेरी में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, 10 की हालत...

पुडुचेरी में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, 10 की हालत गंभीर

Published on

मरक्कानम ,

पुडुचेरी में जहरीली शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत हो गई है और 10 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान तीन लोगों की जान चली गई. जहरीली शराब पीने से गंभीर हालत लोगों को पुडुचेरी के जेआईपीएमईआर (JIPMER) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, पुडुचेरी के मरक्कानम में जहरीली शराब पीने के बाद 16 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. आनन-फानन में सभी को पुडुचेरी के JIPMER अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान सुरेश, शंकर और रानीवेल नाम के तीन पुरुषों की मौत हो गई. बाकियों का अस्पताल में इलाज जारी है. कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वहीं, घटना के सामने आने के बाद से राजनीति शुरू हो गई. विपक्ष के नेता एडापडी के पलानीसामी ने डीएमके सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अन्नाद्रमुक शासन के दौरान नकली शराब की बिक्री को समाप्त करने के उपाय किए गए थे. मगर अब फिर से नकली शराब ने राज्य में बेची जा रही है. एडापडी के पलानीसामी ने घटना को प्रशासनिक अक्षमता बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

बिहार में भी गई थी लोगों की जान
शराबबंदी वाले राज्य बिहार में भी जहरीली शराब पीने से बीते कुछ समय में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. छपरा में भी जहरीली शराब के सेवन के बाद 80 लोगों की मौत हो गई थी. दिसंबर 2022 में भी सारण जिले में जहरीली शराब के सेवन से 20 लोगों की मौत हो गई थी. इन घटनाओं के बाद भी राज्य में अवैध शराब का बिकना बंद नहीं हुआ है. बीते दिनों ही शराब की तस्करी करते पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

सामने आया था कि शराबबंदी वाले बिहार में सीतामढ़ी पुलिस को शराब की डिलीवरी करते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा था. पुलिस के मुताबिक, तीन लोगों को निलंबित किया गया था. इनमें दो दारोगा रैंक के थे और एक कांस्टेबल पद पर तैनात था. फिलहाल, इन लोगों पर वैधानिक प्रक्रिया के तहत विभागीय कार्रवाई की गई है.

Latest articles

IND vs SA: कप्तान KL राहुल! विशाखापत्तनम में 20 बार हो चुकी ‘ग़लती’ मत दोहराना, वरना हाथ से फिसल जाएगी सीरीज़!

IND vs SA: रांची में मिली शानदार जीत की ख़ुशी रायपुर में किरकिरी हो...

भेल ट्रेड यूनियन नेता स्व. आरडी त्रिपाठी के पुण्यतिथि पर विशेष—राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन नेता के रूप में बनाई पहचान,श्रमिकों के हितों के लिये लड़ी...

केसी दुबे,भोपाल ।हेवी इलेक्ट्रिकल मजदूर ट्रेड यूनियन (हेम्टू) इंटक  के राष्ट्रीय नेता स्व.आरडी त्रिपाठी...

सियासी हलचल तेज, भाजपा के साथ जा सकते हैं सोरेन

झारखंड।बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद झारखंड की सियासत में...

More like this

सियासी हलचल तेज, भाजपा के साथ जा सकते हैं सोरेन

झारखंड।बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद झारखंड की सियासत में...

लालच देकर छात्राओं के साथ मुस्लिम युवक ने की छेड़छाड़

गंजबासौदा ।गंजबासौदा क्षेत्र के हाईवे मार्ग स्थित ग्राम कस्बा बागरोद के हाट बाजार में...

साढ़े ग्यारह माह में 4.60 करोड़ का अवैध मादक पदार्थ जब्त

इंदौर।मध्यप्रदेश में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर लगातार...