15.5 C
London
Wednesday, October 22, 2025
Homeराज्यपुडुचेरी में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, 10 की हालत...

पुडुचेरी में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, 10 की हालत गंभीर

Published on

मरक्कानम ,

पुडुचेरी में जहरीली शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत हो गई है और 10 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान तीन लोगों की जान चली गई. जहरीली शराब पीने से गंभीर हालत लोगों को पुडुचेरी के जेआईपीएमईआर (JIPMER) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, पुडुचेरी के मरक्कानम में जहरीली शराब पीने के बाद 16 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. आनन-फानन में सभी को पुडुचेरी के JIPMER अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान सुरेश, शंकर और रानीवेल नाम के तीन पुरुषों की मौत हो गई. बाकियों का अस्पताल में इलाज जारी है. कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वहीं, घटना के सामने आने के बाद से राजनीति शुरू हो गई. विपक्ष के नेता एडापडी के पलानीसामी ने डीएमके सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अन्नाद्रमुक शासन के दौरान नकली शराब की बिक्री को समाप्त करने के उपाय किए गए थे. मगर अब फिर से नकली शराब ने राज्य में बेची जा रही है. एडापडी के पलानीसामी ने घटना को प्रशासनिक अक्षमता बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

बिहार में भी गई थी लोगों की जान
शराबबंदी वाले राज्य बिहार में भी जहरीली शराब पीने से बीते कुछ समय में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. छपरा में भी जहरीली शराब के सेवन के बाद 80 लोगों की मौत हो गई थी. दिसंबर 2022 में भी सारण जिले में जहरीली शराब के सेवन से 20 लोगों की मौत हो गई थी. इन घटनाओं के बाद भी राज्य में अवैध शराब का बिकना बंद नहीं हुआ है. बीते दिनों ही शराब की तस्करी करते पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

सामने आया था कि शराबबंदी वाले बिहार में सीतामढ़ी पुलिस को शराब की डिलीवरी करते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा था. पुलिस के मुताबिक, तीन लोगों को निलंबित किया गया था. इनमें दो दारोगा रैंक के थे और एक कांस्टेबल पद पर तैनात था. फिलहाल, इन लोगों पर वैधानिक प्रक्रिया के तहत विभागीय कार्रवाई की गई है.

Latest articles

रेल हादसे का असर: कई ट्रेनों का मार्ग बदला, एक शताब्दी एक्सप्रेस रद्द

आगराउत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा–पलवल ट्रैक पर वृंदावन रोड और अई...

मुख्यमंत्री को भाई दूज का टीका लगाएंगी लाड़ली बहनाएं

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने निवास पर आयोजित बैठक में गोविंदपुरा विधानसभा के जनप्रतिनिधियों...

मप्र को देश का प्रमुख दुग्ध उत्पादक राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव— सनातन संस्कृति की प्राण हैं गौमाता

भोपाल ।राज्य सरकार गौसेवा और गौवंश संरक्षण के लिए हरसंभव सहयोग देने को तत्परमध्यप्रदेश...

21 फीट ऊंचे भगवान गोवर्धन की पूजा आज

भोपाल ।कमला नगर में इस बार गोवर्धन पूजा बुधवार को 21 फीट ऊंचे भगवान...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...