2.4 C
London
Wednesday, January 7, 2026
Homeराजनीतिसिद्धारमैया पर सस्पेंस बरकरार, कांग्रेस बोली- अगले कुछ घंटों में कर्नाटक CM...

सिद्धारमैया पर सस्पेंस बरकरार, कांग्रेस बोली- अगले कुछ घंटों में कर्नाटक CM का ऐलान

Published on

नई दिल्ली

कांग्रेस पार्टी अभी तक कर्नाटक सीएम पद का नाम तय नहीं कर पाई है। इससे पहले सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आईं थी कि कांग्रेस आला कमान ने सिद्धारमैया को सीएम चुन लिया है लेकिन अब रणदीप सुरजेवाला ने ऐसी किसी भी खबर को फर्जी करार दिया है।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी तक कर्नाटक के सीएम फेस को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कांग्रेस द्वारा आधिकारिक रूप से नहीं किया जाता, तब तक चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। घोषणा खड़गे साहब द्वारा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी।

इससे पहले आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से 10 जनपथ पर बातचीत की। पहले सिद्धारमैया कर्नाटक के कुछ विधायकों के साथ उनसे मिलने के लिए पहुंचे। इसी दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनके नाम का ऐलान करने वाला है। हालांकि अब सुरजेवाला ने कहा कि किसी के नाम पर सहमति नहीं बनी है।

सिद्धारमैया के बाद डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने के लिए 10 जनपथ पहुंचे। इन दोनों नेताओं से राहुल गांधी गांधी ने अलग-अलग बातचीत की। सिद्धरमैया ने जहां करीब आधे घंटे तक राहुल गांधी के साथ बातचीत की तो वहीं डीके शिवकुमार ने उनसे एक घंटे से अधिक देर तक बातचीत की। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे।

आपको बता दें कि 13 मई को कर्नाटक चुनाव परिणाम की घोषणा की गई थी। 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में इस बार कांग्रेस के 135 विधायक हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को 66 सीटें मिली हैं और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जडीएस को सिर्फ 19 सीटें ही नसीब हुई हैं।

 

Latest articles

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

पूर्व केंद्रीय मंत्री कलमाड़ी का 81 वर्ष की उम्र में निधन

पुणे।पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कलमाड़ी का लंबी बीमारी के...

भोपाल में कुख्यात जुबैर मौलाना को तीन साल की सजा

भोपाल।भोपाल के कुख्यात अपराधी जुबैर मौलाना और उसके साथी शुभम राय को डांसर युवती...

भोपाल में नो-मैपिंग मामलों की सुनवाई के लिए 85 कोर्ट गठित

भोपाल।शहर में नो-मैपिंग मतदाताओं के मामलों की सुनवाई के लिए जिला प्रशासन ने 85...

More like this

युवा कांग्रेस ने मंत्री की नेमप्लेट पर कालिख पोती

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष अमित खन्ना के नेतृत्व में अचानक विरोध...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी पर नई एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली।नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी...