10.1 C
London
Saturday, October 25, 2025
Homeराजनीतिसिद्धारमैया पर सस्पेंस बरकरार, कांग्रेस बोली- अगले कुछ घंटों में कर्नाटक CM...

सिद्धारमैया पर सस्पेंस बरकरार, कांग्रेस बोली- अगले कुछ घंटों में कर्नाटक CM का ऐलान

Published on

नई दिल्ली

कांग्रेस पार्टी अभी तक कर्नाटक सीएम पद का नाम तय नहीं कर पाई है। इससे पहले सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आईं थी कि कांग्रेस आला कमान ने सिद्धारमैया को सीएम चुन लिया है लेकिन अब रणदीप सुरजेवाला ने ऐसी किसी भी खबर को फर्जी करार दिया है।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी तक कर्नाटक के सीएम फेस को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कांग्रेस द्वारा आधिकारिक रूप से नहीं किया जाता, तब तक चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। घोषणा खड़गे साहब द्वारा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी।

इससे पहले आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से 10 जनपथ पर बातचीत की। पहले सिद्धारमैया कर्नाटक के कुछ विधायकों के साथ उनसे मिलने के लिए पहुंचे। इसी दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनके नाम का ऐलान करने वाला है। हालांकि अब सुरजेवाला ने कहा कि किसी के नाम पर सहमति नहीं बनी है।

सिद्धारमैया के बाद डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने के लिए 10 जनपथ पहुंचे। इन दोनों नेताओं से राहुल गांधी गांधी ने अलग-अलग बातचीत की। सिद्धरमैया ने जहां करीब आधे घंटे तक राहुल गांधी के साथ बातचीत की तो वहीं डीके शिवकुमार ने उनसे एक घंटे से अधिक देर तक बातचीत की। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे।

आपको बता दें कि 13 मई को कर्नाटक चुनाव परिणाम की घोषणा की गई थी। 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में इस बार कांग्रेस के 135 विधायक हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को 66 सीटें मिली हैं और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जडीएस को सिर्फ 19 सीटें ही नसीब हुई हैं।

 

Latest articles

मेयर-इन-कौंसिल ने दी 31 अनुकंपा नियुक्ति को दी मंजूरी छह बिंदुओं में से पांच पर बनी सहमति— महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक, निगम...

भोपाल ।नगर निगम में शुक्रवार को मेयर-इन-कौंसिल की महापौर मालती राय की अध्यक्षता में...

ऐबू यूनियन के अल्ताफ अंसारी का स्वागत

भेल भोपाल ।ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लाइज यूनियन, भोपाल के वरिष्ठ सचिव एवं कर्मठ संगठनकर्ता...

रिटायर्ड कर्मचारियों का स्वागत

भेल भोपाल ।शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी साथियो को भेल इंजीनियर एवं अधिकारी एसोसिएशन...

More like this

कौन हैं Rivaba Jadeja? क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी क्यों बन सकती हैं गुजरात में मंत्री?

गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा...

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...