12.2 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयइमरान को बड़ी राहत, जिन्ना हाउस अटैक समेत 2 केस में एंटी...

इमरान को बड़ी राहत, जिन्ना हाउस अटैक समेत 2 केस में एंटी टेररिज्म कोर्ट से मिली जमानत

Published on

इस्लामाबाद

पाकिस्तान में एक तरफ शरबाज सरकार और सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू दिया है, वहीं दूसरी तरह कोर्ट से एक बार फिर इमरान खान को राहत मिली है। लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने इमरान को 2 मामलों में जमानत दे दी है। इनमें से एक मामला जिन्ना हाउस अटैक से जुड़ा है। फिलहाल कोर्ट की ओर से 2 जून तक के लिए जमानत दे दी गई है। इधर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के लाहौर स्थित आवास को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है। दावा किया जा रहा है कि इमरान के घर 30-40 आतंकी छिपे हुए हैं। इनकी मदद से इमरान सेना की कार्रवाई से बचे रहना चाहते हैं।

नमाज के बाद पुलिस कर सकती है कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक इमरान खान को पुलिस की ओर से 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। यह समय पहले ही खत्म हो चुका है। पुलिस इन आतंकियों को पकड़ने के लिए जुमे की नमाज के बाद कार्रवाई कर सकती है। इमरान खान के आवास पर उनकी अनुमति के बाद कैमरों के सामने आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

लाहौर के कमिश्नर की निगरानी में इमरान के घर के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा। कहा जा रहा है कि एक प्रतिनिधिमंडल इमरान से मिलने जाएगा। हालांकि इमरान खान के सूत्रों का कहना है कि प्रतिनिधिमंडल के साथ 400 पुलिसकर्मी भी मौजूद होंगे। अगर इमरान खान के साथ बात नहीं बनती है तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

सेना भी इमरान से नाराज
कहा जा रहा है कि शरबाज सरकार से अलावा सेना भी इमरान खान से नाराज है। 9 मई को पाकिस्तान में जो हिंसा हुई उसमें लाहौर में सेना के कोर कमांडर के घर को भी निशाना बनाया गया था। प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में जमकर तोड़फोड़ की थी। इसके अलावा सेना के खिलाफ भी नारेबाजी की गई थी। सूत्रों का कहना है कि इमरान खान को दो टूक कहा गया है कि अगर उन्हें कार्रवाई से बचना है तो वह लंदन रवाना हो जाएं। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आर्मी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।

 

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

Trump Tariffs:अमेरिका ने भारत पर 100% टैरिफ लगाने की अपील की: ट्रम्प ने G-7 देशों को रूस पर दबाव बनाने के लिए कहा

Trump Tariffs:एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बता रहे...

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को मिलेगा फायदा

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को...