13.6 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराज्यराजस्थान: कॉलेज जाती लड़की को 10 लड़कों ने घेरा, सरेआम मारपीट, गैंगरेप...

राजस्थान: कॉलेज जाती लड़की को 10 लड़कों ने घेरा, सरेआम मारपीट, गैंगरेप की कोशिश

Published on

दौसा

दौसा में दिनदहाड़े एक गर्ल स्टूडेंट के साथ 10 अन्य स्टूडेंट्स ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया।यह मामला अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आज ट्विटर पर पूरे देश में दौसा कांड के नाम से यह घटनाक्रम ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर इस घटनाक्रम की जमकर आलोचना की जा रही है ।

क्या है ‘दौसा कांड’
17 मई को दौसा आईटीआई कॉलेज की एक गर्ल स्टूडेंट अपने क्लासमेट के साथ कॉलेज जा रही थी। कॉलेज के रास्ते करीब 10 युवकों ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया। गर्ल स्टूडेंट को जबरन रोकते हुए उसके साथ मारपीट की। जमीन पर गिरा कर रेप की कोशिश की गई। पीड़िता के अनुसार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट के समय कहा कि पहले तो छेड़छाड़ ही करते थे अब बच्चा पैदा करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद समूचे दोसा में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे मामले में जमकर राजनीति हो रही है। बीजेपी ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। पार्टी के नेताओं ने राजस्थान में जंगल राज की बात कही है।

मंत्री और विधायक मीणा क्या बोले
इस ‘दौसा कांड’ पर कांग्रेस के मंत्री और दौसा से स्थानीय विधायक मुरारी लाल मीणा का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि आरोपी किसी भी समुदाय से हो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने एसपी से भी बात कर ली है। जल्द ही सारे आरोपी गिरफ्तार होंगे। उन्होंने कहा कि पूरा घटनाक्रम निंदनीय है और इस घटनाक्रम में कई समाजों के अलग-अलग छात्र शामिल हैं।

अब तक पुलिस ने क्या किया?
दौसा पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित कुल 2 स्टूडेंट्स को पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग भी है। अभी भी इस मामले में करीब 7 से 8 अन्य छात्र फरार चल रहे हैं। इस मामले में पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने कहा कि दौसा में गर्ल स्टूडेंट के साथ हुई घटना निंदनीय है। कांग्रेस के शासनकाल में पूरे राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। दिनदहाड़े कॉलेज जा रही गर्ल स्टूडेंट के साथ रेप का प्रयास किया जाता है। इस घटना ने देवनगरी दोसा को शर्मसार किया है।

सांसद ने सरकार को बताया जिम्मेदार
बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने इस ‘दौसा कांड’ पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य महिला अपराध का केंद्र बन गया है। महिला अपराध में सबसे ऊपर राजस्थान का नाम आ रहा है। दौसा संसदीय क्षेत्र में हुई घटना ने झकझोर के रख दिया है इस तरह के माहौल के लिए राजस्थान की सरकार जिम्मेदार है। वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस, भाजपा और ब्राह्मण समाज के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी संजीव जैन से मुलाकात करने पहुंचे है।

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this

MP Weather Update:MP में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट आज 4 ज़िलों में बहुत तेज वर्षा की चेतावनी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार...

MP Laptop Yojana: एमपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी 4 जुलाई को CM मोहन यादव देंगे लैपटॉप के ₹25000

MP Laptop Yojana: मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक...