18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यउड़ते MiG-29 से जमीन पर गिरा विमान का फ्यूल टैंक, बड़ा हादसा...

उड़ते MiG-29 से जमीन पर गिरा विमान का फ्यूल टैंक, बड़ा हादसा टला

Published on

कोलकाता/नई दिल्ली,

पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा एयरफोर्स बेस से 22 मई 2023 को एक मिग-29 (MiG-29 Fighter Jet) फाइटर रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर उड़ा. लौटते समय फाइटर जेट से वेंट्रल ड्रॉप टैंक (Ventral Drop Tank) गिर गया. गनीमत थी कि टैंक एयरबेस के पास मौजूद एक जंगल में गिरा. इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

वेंट्रल ड्रॉप टैंक असल में एक्स्ट्रा फ्यूल के लिए लगाया जाता है. एयरफोर्स ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर टैंक को एयरबेस पहुंचा दिया है. अब इस बात की जांच चल रही है कि घटना हुई कैसे. कैसे इतना बड़ा फ्यूल टैंक गिरा. क्या पायलट की गलती थी. या फिर ये किसी रूटीन मिशन का हिस्सा होता है. यानी फाइटर जेट का वजन कम करने के लिए ऐसा किया जाता है.

भारतीय वायुसेना के पास इस समय 65 मिग-29 फाइटर जेट्स हैं. यह रूस में बना एक मल्टीरोल कॉम्बैट फाइटर जेट है. इसे सबसे पहले 1981 में बनाया गया था. तब से दुनिया के कई देशों की सेनाओं के पास ये फाइटर जेट है. अब तक करीब 1600 मिग-29 फाइटर जेट बनाए गए हैं. नौसेना के पास इसका अलग वैरिएंट है. जिसे मिग-29के (MiG-29K) कहते हैं. नौसेना के पास करीब 44 मिग-29के फाइटर जेट हैं. यह एयरक्राफ्ट करियर पर उतर सकता है.

3500 किलोग्राम आंतरिक ईंधन की क्षमता
मिग-29 फाइटर जेट का पूरा नाम है मिकोयान मिग-29 (Mikoyan MiG-29). इस फाइटर जेट को सिर्फ एक ही पायलट उड़ाता है. 56.10 फीट लंबे फाइटर जेट में दो इंजन होते हैं. जो इसे ताकत देते हैं. इसका विंगस्पैन 37.3 फीट का होता है. ऊंचाई करीब 15.6 फीट होती है. इंटरनल फ्यूल कैपेसिटी 3500 किलोग्राम होती है.

2450 KM प्रतिघंटा की गति
मिग-29 फाइटर जेट की अधिकतम स्पीड 2450 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह एक बार में 1430 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकता है. यानी इंटरनल फ्यूल के बल पर यह इतनी रेंज तक जा सकता है. वैसे कॉम्बैट रेंज यानी हथियारों के साथ यह 700 से 900 किलोमीटर तक जा सकता है.

एक्सट्रा फ्यूल टैंक से बढ़ जाती है रेंज
कलाईकुंडा एयरबेस में गिरे फ्यूल टैंक यानी वेंट्रल ड्रॉप टैंक की वजह से इसकी रेंज 2100 किलोमीटर हो जाती है. यानी यह फ्यूल टैंक अगर फाइटर जेट में लगा है, तो वह करीब 700 से 800 किलोमीटर और उड़ सकता है. इस फाइटर जेट में अधिकतम 59 हजार फीट तक जाने की ताकत होती है.

इसमें लगते हैं भयानक हथियार
मिग-29 फाइटर जेट में 7 हार्डप्वाइंट होते हैं. यानी सात अलग-अलग तरह के बम, रॉकेट और मिसाइल लगाए जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें एक 30 मिलिमीटर का ऑटोकैनन लगा होता है. जो हर मिनट 150 राउंड फायर कर सकता है. इसमें तीन तरह के रॉकेट लगाए जा सकते हैं, जो हवा, जमीन और सतह पर मार सकते हैं. इसके अलावा छह तरह की मिसाइलें लग सकती हैं. या फिर 665 किलोग्राम के 6 बम लगाए जा सकते हैं. या फिर इन सबका मिश्रण.

 

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...