आधी रात में युवक को लगाई आवाज, बाहर निकला तो पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

जयपुर

राजस्थान के अजमेर से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां 22 साल के लड़के पर कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़कर उसे जिंदा जला दिया। आनन-फानन में लड़के को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जवान बेटे की मौत के बाद परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम रोहित है।

आरोपी ने पीड़ित के पिता को जान से मारने की धमकी दी
असल में आरोपियों ने मृतक के पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। आधी रात को वे मृतक युवक के घऱ के बाहर पहुंचे और उसे आवाज लगाने लगे। वह जैसे ही घर से बाहर आया उस पर पेट्रोल से भरी थैली गिरा दी और आग लगाकर जिंदा जला दिया। वह आग की लपटों के साथ इधर-उधर दौड़ता रहा और तड़प कर मर गया।

पेट्रोल पंप का मालिक शराब पिया हुआ था
मौत से पहले रोहित ने बताया कि वह देर रात बाइल में पेट्रोल डलवाने के लिए सीकर रोड के पेट्रोल पंप पर गया हुआ था। वहीं पर उसके दो दोस्त भास्कर वैष्णव और तरुण हाडा कर्मचारी हैं। जब वे मिले तो आपस में उधार को लेकर बातचीत करने लगे। इसी समय पेट्रोल पंप का मालिक रास बिहारी आया और रोहित से गाली गलौज करने लगा। वह शराब पिया हुआ था। जब वह झगड़ा करने लगा तो रोहित ने अपने पिता को फोन कर बुलाया।

जब रोहित के पिता वहां पहुंचे तो रास बिहारी ने उनसे बहस करने लगा और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, वह रोहित और उसके पिता से मारपीट करने लगा। मारपीट से बचने के लिए वे दोनों चौकी चले गए। इसके बाद दोनों घऱ आ गए। रोहित को लगा कि अब सब ठीक है मगर रात को 12 बजे रास बिहारी घऱ के बाहर आया औऱ पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।

 

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …