बाराबंकी
मुख्तार अंसारी के गैंगस्टर मामले में कोर्ट ट्रायल पेशी पर अभियोजन पक्ष से पहला गवाह हाजिर हुआ। बाराबंकी एमपी-एमएलए विशेष सत्र न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्तार अंसारी पेश हुआ। कोर्ट में वादी मुकदमा तत्कालीन इंस्पेक्टर नगर कोतवाली सुरेश पांडेय की पिछली पेशी की अधूरी गवाही पूरी कराई गई। मुकदमे में गवाही के दौरान मुख्तार अंसारी काफी परेशान नजर आया।
गवाही के बाद लगी अगली सुनवाई की तारीख
माफिया मुख्तार अंसारी पर कथित गैंग चलाने के तय आरोपों पर बुधवार कोर्ट में ट्रायल पेशी हुई। विशेष सत्र न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव की कोर्ट में अभियोजन पक्ष के पहले गवाह वादी मुकदमा तत्कालीन इंस्पेक्टर नगर कोतवाली सुरेश पांडेय ने बयान दर्ज कराए। बचाव पक्ष के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि सरकार बनाम मुख्तार अंसारी गैंगस्टर ऐक्ट के मुकदमे में सुनवाई हुई। अभियोजन गवाह वादी मुकदमा सुरेश पांडेय की गवाही के बाद जिरह शुरू हुई। वकील ने बताया कि बहस के बीच समय अभाव के कारण न्यायालय ने अन्य साक्ष्यों पर अगली सुनवाई की तारीख 19 जुलाई निश्चित की है।
वकीलों की जिरह, चुपचाप सुनता रहा मुख्तार
वकील ने बताया कि कोर्ट की कार्यवाही के दौरान बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मुख्तार अंसारी, सुहैब मुजाहिद, शाहिद कोर्ट में हाजिर हुए बाकी अन्य आरोपियों की कोर्ट में हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया। वकील ने कहा कि बाराबंकी में पहली बार एमपी-एमएलए कोर्ट में सभी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही है। कोर्ट में गवाह, बयानों की कार्यवाही से मुख्तार काफी परेशान दिखा और कोर्ट में वकीलों की बहस चुपचाप सुनता रहा। बता दें कि फर्जी दस्तावेजों और गलत पते पर ली गई ऐंबुलेंस मामले में नगर कोतवाली में 2 अप्रैल 2021 को मुकदमा दर्ज हुआ था। 25 मार्च को गैंगस्टर ऐक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में मुख्तार अंसारी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है।