12.5 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeराज्य‘कर्नाटक में बीजेपी कर रही नेतृत्व संकट का सामना’, जगदीश शेट्टार ने...

‘कर्नाटक में बीजेपी कर रही नेतृत्व संकट का सामना’, जगदीश शेट्टार ने बताया लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी कांग्रेस

Published on

बेंगलुरु

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। कर्नाटक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति न होने पर राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने कहा, ‘बीजेपी जिस स्थिति से गुजर रही है, उससे पता चलता है कि वह बिना नेता के है। उन्होंने कहा कि सूबे में बीजेपी नेतृत्वहीन है। यही कारण है कि वह अब तक नया प्रदेश अध्यक्ष नहीं चुन सकी है। राज्य में भाजपा की भयावह बहुत खराब है।’

इससे पहले शनिवार को भी शेट्टार ने कहा था कि भाजपा राज्य में नेतृत्व संकट का सामना कर रही है और उसके कई नेता सबसे पुरानी पार्टी में शामिल होने के लिए कांग्रेस से संपर्क कर रहे हैं। मणिपाल में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि भाजपा अपनी राज्य इकाई के लिए नया अध्यक्ष नहीं चुन सकती। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में भाजपा की स्थिति और खराब हो जाएगी। इसके कई नेता पार्टी छोड़ना चाहते हैं।भाजपा छोड़ने के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता अमित शाह ने उनसे फोन पर बात नहीं की थी। उन्होंने कहा, ”बीजेपी आलाकमान से किसी ने भी मुझसे संपर्क नहीं किया था।”

लोकसभा में 12 से 15 सीटें जीतेगी कांग्रेस: शेट्टार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शेट्टार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कर्नाटक में 12 से 15 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा, “मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए अगर वह 15 से अधिक सीटें जीत जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।”

शेट्टार ने कहा कि यह एक भयावह स्थिति है जहां भाजपा नेता शनिवार को बेंगलुरु दौरे पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं मिल सके, बल्कि राज्य भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार और पूर्व मंत्री आर. अशोक ने मोदी से हाथ मिलाया। यह तब हुआ जब मोदी उस दिन इसरो का दौरा कर रहे थे तो एक बैरिकेड क्षेत्र। उन्होंने कहा कि भाजपा में डिसऑर्डर और मिसमैनेजमेंट है।

कौन हैं जगदीश शेट्टार?
जगदीश शेट्टार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। हालांकि उनका कार्यकाल काफी छोटा था और यह करीब 11 महीनों का था। जगदीश शेट्टार 12 जुलाई 2012 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे जबकि 13 मई 2013 को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। 2013 में बीजेपी कर्नाटक में सत्ता से बाहर हो गई थी। इसके बाद जगदीश शेट्टार को इस्तीफा देना पड़ा था।

जगदीश शेट्टार शुरू से ही बीजेपी के साथ जुड़े रहे और उनका परिवार भी जनसंघ के समय से ही संघ के साथ रहा। लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में वह हुबली धरवाड़ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। जगदीश शेट्टार ने कई बार कहा कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट से वंचित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें हुबली धरवाड़ सेंट्रल सीट से उम्मीदवार बनाया था,लेकिन वो चुनाव हार गए थे।

Latest articles

बार-बार Acidity से हैं परेशान? सिर्फ मसालेदार खाना नहीं, ये 3 अंदरूनी कमी हैं पेट की जलन की असली वजह!

एसिडिटी (Acidity) या एसिड रिफ्लक्स आजकल एक आम समस्या बन गई है, जिसमें पेट...

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

More like this

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा,वकील का किया पुतला दहन

भोपाल ।मुख्य न्यायाधीश गवई पर हमले और डॉ. अंबेडकर के अपमान के विरोध में...

MP ज़हरीली कफ सिरप कांड: कोर्ट परिसर में आरोपी फार्मा मालिक पर हमला करने की कोशिश, 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

MP : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में ज़हरीली कफ सिरप...

सोयाबीन किसानों की मदद के लिए सरकार तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे: जीतू पटवारी

भोपालप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी  आज सीहोर जिले के आष्टा मंडी पहुंचे,...