भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) भोपाल के मुखिया राजीव ङ्क्षसह ने आते ही ब्लॉकों का दौरा शुरू कर दिया। शनिवार को उन्होंने कारखाने के स्विचगियर, हाइड्रो, थर्मल, ट्रांसफार्मर और टै्रक्शन मोटर्स के ब्लॉकों का निरीक्षण किया। इस मौके पर ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। खास तौर से उनका मूल ब्लॉक हाइड्रो में उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। वह इस विभाग से ही पहली बार में ही महाप्रबंधक बनकर दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद बीएचईएल की विशाखापट्टनम और फिर रानीपेट यूनिट में रहे।
राजेश बने ईडी एसए
भेल भोपाल यूनिट में यह अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी कि नए ईडी राजीव ङ्क्षसह के आते ही उप महाप्रबंधक राजेश यादव ईडी एसए बनेंगे। यह खबर सच साबित हुई। आते ही श्री ङ्क्षसह ने श्री यादव को ईडी एसए बनाने के आदेश जारी कर दिए। गौरतलब है कि वह बीएचईएल के रानीपेट यूनिट में भी श्री ङ्क्षसह के एसए रह चुके हैं। उनका तबादला कुछ माह पूर्व ही रानीपेट से भोपाल हुआ था। अब वह बीएचईएल प्रशासनिक भवन की तीसरी मंजिल पर बैठकर कामकाज संभालेंगे।