अभी तो सूरज उगा है… चंद्रयान की सफलता पर पीएम मोदी ने पढ़ी कविता

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रयान-3 की सफलता से की। उन्होंने कहा कि सावन यानी महाशिव का महीना, उत्सव और उल्लास का महीना होता है। चंद्रयान की सफलता ने उत्सव के इस माहौल को कई गुना बढ़ा दिया है। चंद्रयान को चांद पर पहुंचे तीन दिन से ज्यादा का समय हो रहा है। ये सफलता इतनी बड़ी है कि इसकी जितनी चर्चा की जाए वो कम है। जब आज आपसे बात कर रहा हूं तो मेरी एक पुरानी कविता की पंक्तियां याद आ रही हैं।

‘आसमान में सिर उठाकर
घने बादलों को चीरकर
रोशनी का संकल्प ले
अभी तो सूरज उगा है।
दृढ़ निश्चय के साथ चलकर
हर मुश्किल को पार कर
घोर अंधेरे को मिटाने
अभी तो सूरज उगा है।’

About bheldn

Check Also

PoK को विदेशी जमीन मान चुका है पाकिस्तान, क्या है वो हलफनामा जिसका राजनाथ सिंह ने किया जिक्र

नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 90 सीटों वाली …