भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के दस हजार एक्जीक्यूटिव और सुपरवाइजर के वेतन में 15.5 फीसदी की कटौती करने के कारण इससे प्रभावित अधिकारियों द्वारा विरोध दर्ज किया जा रहा है। इसको लेकर उनमें भारी निराशा देखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक 2023 बैच के नए असिस्टेंट इंजीनियर भी जो की अभी परिवीक्षा अवधि में है उनके द्वारा भेल की सभी यूनिट में अपना नए प्राप्त कैडर को छोडऩे का मन बना रहे है।
भेल की सभी यूनिटों में कर्मचारी इस संबंध में कुछ अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्यवाही करने का मन बना रहे है ताकि वो पुन: अपने कर्मचारी साथियों की तरह सभी पर्क प्राप्त करने के पात्र हो जाए क्योंकि इतनी अधिक कटौती से उनकी वित्तीय स्थिति बहुत ज्यादा कमजोर हो जायेगी जिससे उनके परिवार को गुजारा करना और बच्चों की शिक्षा पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। सभी यूनिटों में आर्टिजन से बने सुपरवाइजर मिले एचआर प्रबंधन और ब्लॉक जीएम पर्क कटौती का विरोध किया। 50 फीसदी से ज्यादा पर्क कटौती के फरमान के बाद बीएचईएल की अन्य यूनिटों के विरोध शुरू हो रहा है।