पूल में जाओ, मौज करो… भारत से हारकर बिखरा पाकिस्तान, PCB के पूर्व चीफ ने बाबर को लताड़ा

नई दिल्ली

पाकिस्तान को आज एशिया कप 2023 के एक नॉकआउट मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ना है। चोटों से जूझ रहे पाकिस्तान के आगे एक बड़ी चुनौती है। दोनों टीमों के पास 2 अंक हैं, जिससे 17 सितंबर को होने वाले फाइनलिस्ट का नर्णय वर्चुअल नॉकआउट से होगा। सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हराकर भारत ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि इस मैच से पहले रोहित सेना ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा था।

चोट और हार से बिखरा पाकिस्तान
इस हार के बाद पाकिस्तान टीम बिखर सी गई है। उसने श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए आधी टीम बदल डाली। चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारत पर जीत के हीरो रहे फखर जमां को भी निकाल बाहर किया है। वहीं, नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल हैं और वह नहीं खेल पाएंगे। टीम को बिखरते देख पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। इस पर पूर्व पीसीबी प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है।

क्रिकेट के बारे में न सोचों, आराम करें
उन्होंने कहा- भारत ने श्रीलंका पर जीत के साथ पाकिस्तान को आशा की किरण दी है। अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तान इसका फायदा उठा पाता है या फिर भारत से मिली हार से उसके हौंसले पस्त हो गए हैं। उन्हें खेल से कुछ समय की छुट्टी चाहिए, उन्हें मानसिक रूप से स्विच-ऑफ करना होगा, उन्हें आराम भी मिला है। उन्हें हार के बारे में नहीं सोचना चाहिए, बल्कि एक साथ मिलकर बात करनी चाहिए।

पूरी टीम को गाली देना अच्छी बात नहीं, आपका ये काम नहीं
बाबर आजम के करीबी माने जाने वाले रमीज राजा ने कहा- यदि किसी को विशेष अभ्यास की आवश्यकता है, तो वे इसे ले सकते हैं। पूल में जाएं, आराम करें। सोशल मीडिया को न छुएं, टेलीविजन चैनल न देखें। वहां कुछ भी अच्छा नहीं होगा, क्योंकि पूरा पाकिस्तान निराश है। एकजुट हो जाओ। आप ऐसी हार के बाद एक-दूसरे पर उंगली उठाते हैं तो अच्छा नहीं लगता। ऐसा नहीं होना चाहिए। मुझे यकीन है कि बाबर आजम ने इस टीम को वास्तव में अच्छी तरह से एकजुट किया है, और उनका काम अपने खिलाड़ियों को आश्वस्त करना और श्रीलंका मुकाबले से पहले टीम को जोश में लाना है। बता दें कि भारत से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने खिलाड़ियों की खूब आलोचना की थी।

भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है
उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चार अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। अगर पाकिस्तान को भारत से एक और मैच यानी फाइनल खेलना है तो उससे पहले उसे श्रीलंका पर विजय हासिल करनी होगी। विराट कोहली के 47वें शतक और केएल राहुल की छठे शतक के साथ वनडे में विजयी वापसी की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 356-2 का मजबूत स्कोर बनाया। पाकिस्तान केवल 128 रन पर आउट हो गया, जिसमें कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए।

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …