झांसी।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की झांसी यूनिट में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय 14 सितंबर को बीएचईएल झांसी यूनिट का विजिट करेेंगे। इस दौरान वह ऑनलाइन ई लाइब्रेरी का उद्घाटन भी करेंगे। गौरतलब है कि इस यूनिट में वंदे भारत टे्रन का काम खास तौर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में भेल के चेयरमैन डॉ नलिन सिंघल के अलावा डायरेक्टर मानव संसाधन कृष्ण कुमार ठाकुर झांसी यूनिट के ईडी विनय निगम आदि मौजूद रहेंगे।